बस्तर

स्वा.कर्मी ने कोरोना को दी मात
24-May-2021 8:53 PM
  स्वा.कर्मी ने कोरोना को दी मात

जगदलपुर, 24 मई। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शकील खान स्वयं को कोरोना की चपेट में आने से नहीं बचा सके। दो मई को जब उनके कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, तो उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेशन में रखना बेहतर समझा।  तेरह मई को उनकी तबियत बिगडऩे के बाद उन्हें डिमरापाल स्थित शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती होना पड़ा।

इस दौरान उन्हें साँस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। मेडिकल कॉलेज में मीले अच्छे उपचार के कारण उनकी यह समस्या दूर हो गई, वहीं उन्होंने अस्पताल में मीले अच्छे इलाज और अपनी सकारात्मक सोच के कारण कोरोना को भी मात दे दी।

शकील खान ने बताया कि अभी उनके शरीर में थोड़ी कमजोरी है। वे चिकित्सकों से नियमित संपर्क में हैं और वे चिकित्सकों के सलाह के अनुसार उपचार का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और वे सामान्य जिंदगी की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news