बस्तर

ऑटो में छूटा मोबाइल ड्रायवर ने थाने में सौंपा
26-May-2021 8:51 PM
 ऑटो में छूटा मोबाइल ड्रायवर  ने थाने में सौंपा

  टीआई ने किया सम्मानित, महिला ने जताया आभार    

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 26 मई । बस्तर में आज भी ऐसे लोग जिंदा हैं जिनकी ईमानदारी के लोग गुण गाते हैं। ऐसा ही मामला आज जगदलपुर में देखने को मिला, जहां एक ऑटो चालक ने ऑटो में छुटा मोबाइल को थाना कोतवाली लाकर जमा कराया।

ऑटो चालक मुकेश शर्मा ने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू को मोबाइल लौटया। जिस पर थाना प्रभारी एमन साहू ने भी ईमानदारी को देखते हुए ऑटो चालक को कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए मास्क और सैनिटाइजर देकर सम्मानित किया, वहीं जिन महिला का मोबाइल ऑटो में छूटा था, वह थाने पहुंची, उससे पहले ही उनका मोबाइल ऑटो चालक ने थाना प्रभारी को लाकर सौंप दिया था ।

 मोबाईल के बारे में पतासाजी कर जानकारी लेने के बाद महिला जमुना सुलेमान और उनकी बेटी को उनका गुम हुआ मोबाइल तुरंत ही लौटा दिया।

ऑटो वाले की ईमानदारी और बस्तर कोतवाली पुलिस की पहल से महिला को गुम हुआ मोबाइल मिलते ही महिला रोने लगी। ऑटो वाले को बहुत-बहुत धन्यवाद किया और जो भी कठिनाई होगी उनका साथ हमेशा देने का वादा भी किया। वहीं ऑटो चालक ने बताया कि मैं 2 महिलाओं को मेन रोड से शांति नगर छोडऩे गया था। लगभग 1 घंटे बाद मेरी नजर सीट पर पड़ी तो देखा1 एक मोबाइल था, जिसे मैंने लाकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी को लाकर दिया। उन्होंने मेरा सम्मान भी  किया। मुझे बहुत अच्छा लगा सभी से मैं यह कहूंगा कि ईमानदारी रहेगी, तभी देश आगे बढ़ेगा। वहीं महिला ने ऑटो चालक और बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा और सिटी कोतवाली एमन साहू का तहे दिल से धन्यवाद किया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news