बस्तर

कोरोना नियमों का उल्लंघन, अब तक दस लाख रु. से अधिक जुर्माना वसूला
29-May-2021 9:01 PM
कोरोना नियमों का उल्लंघन, अब तक दस  लाख रु. से अधिक जुर्माना वसूला

जगदलपुर, 29 मई। लॉकडाउन में ढील के दौरान अगर आप किसी कार्य से बाहर जा रहे हैं तो मास्क जरूर पहनें। बिना मास्क घर से निकलने पर कानूनी कार्रवाई हो रही है। कोरोना से बचाव के लिए  मास्क पहनने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की अपील लगातार की जा रही है, इसके बावजूद कई लोग लापरवाही भरा बर्ताव कर रहे हैं जिससे कोरोना के संक्रमण बढऩे की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने के लिए अलग-अलग दल बनाये गए हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई को ही कोरोना की रोकथाम को लेकर जारी लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों और मास्क न पहनने वाले 99 लोगों के विरुद्ध 12 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर के दौरान अब तक 8343 लोगों के खिलाफ 10 लाख 62 हजार 870 रुपए का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। कोरोना की पहली लहर के दौरान भी 16 लाख रुपए से अधिक की चालानी कार्रवाई की गई थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news