बस्तर

सिलगेर घटना के विरोध में 5 जून को नक्सलियों ने किया दंडकारण्य बंद का एलान
29-May-2021 9:05 PM
 सिलगेर घटना के विरोध में 5 जून को नक्सलियों ने किया दंडकारण्य बंद का एलान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 मई। नक्सलियों द्वारा पांच जून को सिलगेर घटना के विरोध में दंडकारण्य (छत्तीसगढ़ व गढ़चिरौली) बंद का एलान किया गया है।

दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प द्वारा जारी विज्ञप्ति में जिक्र किया गया है कि बीते 17 मई को सीआरपीएफ कैंप खोलने के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे निहत्थे ग्रामीणों पर पुलिस ने गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हो गए तथा नौ लोगों को पुलिस द्वारा गायब किया गया है। पार्टी इस नरसंहार की भत्र्सना करती है। इस घटना के विरोध में आगामी सलवा जुडूम विरोधी दिवस पांच जून को दंडकारण्य (छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र गढ़चिरौली)में बंद की अपील की गई है।

विज्ञप्ति में आरोप लगाया गया है कि सरकार द्वारा प्राकृतिक संपदाओं जल,जंगल व जमीन को कार्पोरेट घरानों को बेचने की साजिश की जा रही है। अंदरूनी इलाकों में भूपेश सरकार सुरक्षा बलों के जरिए आम जनता पर अत्याचार करवा रही है। नक्सल नेता ने सिलगेर मामले में सभी बुद्धिजीवियों से क्षेत्र का दौरा कने, सच्चाई जानने तथा बंद को सफल बनाने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news