इतिहास

इतिहास में 20 अगस्त
20-Aug-2023 10:49 AM
इतिहास में 20 अगस्त
  • 20 अगस्त : दो रेलगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर, सैकड़ों की मौत
  • नयी दिल्ली, 20 अगस्त। इतिहास में 20 अगस्त का दिन एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। दरअसल 1995 में इसी दिन पुरुषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आमने-सामने की भीषण टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी।
  • देश-दुनिया के इतिहास में 20 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-
  • 1828 : राम मोहन राय द्वारा स्थापित ब्रह्म समाज का पहला अधिवेशन कलकत्ता (अब कोलकाता) में आयोजित किया गया।
  • 1913 : फ्रांस के एडोल्फ पेगोड पैराशूट के जरिए विमान से उतरने वाले पहले पायलट बने।
  • 1921 : केरल के मालाबार में मोपला विद्रोह की शुरुआत।
  • 1944 : भारत के नौवें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म।
  • 1955 : मोरक्को और अल्जीरिया में फ्रांस-विरोधी दंगों में सैकड़ों लोग मारे गए।
  • 1979 : तत्कालीन प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के 23 दिन बाद इस्तीफा दिया।
  • 1988 : भारत और नेपाल में 6.5 की तीव्रता वाले भूकंप से एक हजार लोगों की मौत हुई।
  • 1995 : पुरूषोत्तम एक्सप्रेस और कालिंदी एक्सप्रेस के बीच आमने-सामने की टक्कर में 250 से ज्यादा लोगों की मौत।
  • 1991 : उत्तरी यूरोपीय देश एस्टोनिया ने तत्कालीन सोवियत संघ से अलग होने की घोषणा की।
  • 2002 : फलस्तीनी छापामार नेता अबू निदाल मृत पाया गया। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news