इतिहास

मार्गरेट थैचर 20वीं सदी में ब्रिटेन की ऐसी प्रधानमंत्री थीं जो कि लंबे समय तक ब्रिटेन का नेतृत्व करती रहीं. अपने समय की वे अकेली महिला थीं, जिन्होंने राजनीति में आकर इतनी ऊंचाइयां हासिल कीं. सन 1959 में पहली बार संसद की सदस्य बनने के बाद थैचर ने अपने राजनीतिक करियर में कभी मुड़ कर नहीं देखा. 1975 में उन्होंने पूर्व विपक्षी कंजर्वेटिव नेता एडवर्ड हीथ की जगह ली. वक्त के साथ थैचर राजनीति में नए मुकाम हासिल करती गईं.
4 मई 1979 को जब उन्हें ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया तो वह दिन ब्रिटेन के इतिहास का बदलाव का दिन था. पहली बार कोई महिला देश की बागडोर संभालने जा रही थी. थैचर ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दबंगई से निर्णय लिए और इसी कारण उन्हें आयरन लेडी कहा जाता है. अपने राजनीतिक जीवन में थैचर ने महिलाओं के लिए कमजोर प्रशासनिक क्षमताओं की धारणाओं को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया. एक नेता के लिए बेहद जरूरी थैचर की भाषण शैली और त्वरित निर्णय लेने की क्षमता बेहद प्रभावशाली थी.
थैचर का जन्म 13 अक्टूबर 1925 को पूर्वी इग्लैंड में हुआ. अपने कार्यकाल में मार्गरेट थैचर ने कड़े रुख के साथ शासन किया और सोवियत संघ का विरोध भी किया. इसी के बाद उनका नाम आयरन लेडी यानि लौह महिला पड़ गया. 8 अप्रैल 2013 को थैचर ने लंदन में आखिरी सांस ली.
- 1884-दुनिया में फ्लैश के साथ पहला फोटो लिया गया।
- 1892 -थॉमस एल. विल्सन ने ऐसीटाइलीन के व्यावसायिक उत्पादन का तरीका खोजा।
- 1979 - श्रीमती मार्गरेट थैचर ब्रिटेन की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं।
- 1980 - यूगोस्लाविया में मार्शल टीटो का निधन।
- 1994 - काहिरा में इस्रायल एवं फिलीस्तीनी नेताओं द्वारा फिलीस्तीनी स्वायत्तता से संबंधित ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर।
- 1999 - भूमिगत बारूदी सुरंगों के उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने के लिए ओटावा संधि के सभी हस्ताक्षरकर्ता देशों की पहली बैठक मापूतो (मोजाम्बिक) में शुरू।
- 2007 - बैंकॉक में ग्लोवल वार्मिंग पर बैठक सम्पन्न।
- 2008 - सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पनी सेल ने भारतीय इस्पात गठबंधन से अपने को अलग किया। म्यांमार की राजधानी रंगून और आसपास के क्षेत्रों में आए भीषण चक्रवाती तूफ़ान नरगिस ने भारी तबाही मचायी। लोकप्रिय पोर्टल याहू को खऱीदने के लिए प्रयत्नशील माइक्रोसॉफ़्ट कॉरपोरेशन ने अपना प्रस्ताव वापस लिया।
- 1799 - मैसूर राज्य का शासक टीपू सुल्तान का निधन हुआ।
- 1926 -कनाडाई अमेरिकी नाभिकीय भौतिकशास्त्री डेविड ऐलन ब्रॉमले का जन्म हुआ, जो आधुनिक भारी आयन विज्ञान के जनक के रूप में जाने जाते हैं।(निधन-10 फरवरी 2005)
- 1825- अंग्रेज़ जीव विज्ञानी थॉमस हेनरी हेक्सले का जन्म हुआ, जिन्होंने समुद्र विज्ञान पर काफी काम किया, बाद में उन्होंने जीवाश्मों का अध्ययन किया, खासकर सरीसृपों तथा मछलियों पर। इसके अलावा वे चाल्र्स डार्विन के विकासवाद के सिद्धान्त के समर्थक थे। (निधन-29 जून 1895)
- 1972- अमेरिकी रसायनज्ञ एडवर्ड कैल्विन कैन्डल का निधन हुआ, जिन्हें ऐड्रीनल कॉर्टेक्स हार्मोन पर अनुसंधान के लिए वर्ष 1950 में शरीरक्रियाविज्ञान/चिकित्सा का नोबेल पुरस्कार मिला। (जन्म-8 मार्च 1886)
- मॉरिस इविंग
- 1974 - अमेरिका के भू-भौतिकशास्त्री विलियम मॉरिस इविंग का निधन हुआ, जिन्होंने समुद्री रेत तथा तलहटी के बारे में जानकारी तथा समझ को और विकसित किया।(जन्म-12 मई 1906)
- महत्वपूर्ण दिवस- विश्व रेडक्रॉस दिवस।