इतिहास
हज के दौरान मक्का में 2 जुलाई 1990 को भयानक हादसा हुआ. लाखों लोगों की भीड़ की वजह से भगदड़ मची और करीब 1400 लोगों की जान चली गई.
दुनिया भर से हर साल लाखों लोग हज के लिए मक्का पहुंचते हैं. 1990 के हज का यह साल एक दर्दनाक हादसे का गवाह बना. पिछले कुछ सालों में हज के दौरान हुए हादसों में यह सबसे बड़ी घटना थी. पैदल यात्रियों के लिए बनाई गई सुरंग में यह भगदड़ मची. इस्लाम मानने वालों के लिए, अगर हैसियत हो तो, जिंदगी में एक बार हज करना फर्ज है. मुसलमानों के लिए पांच फर्ज हैं जिसमें हज भी है. हर साल दुनिया भर से 20 लाख से ज्यादा लोग हज यात्रा करते हैं. इसमें भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी हादसे की वजह बन चुकी है.
श्रद्धालुओं को खास तरह के कपड़े पहनने होते हैं. पुरुष दो टुकड़ों वाला एक बिना सिलाई का सफेद चोगा पहनते हैं. महिलाएं भी सेफद रंग के खुले कपड़े पहनती हैं जिनमें बस उनके हाथ और चेहरा बिना ढका रहता है. इस दौरान श्रद्धालुओं को सेक्स, लड़ाई-झगड़े, खुशबू और बाल व नाखून काटने से परहेज करना होता है.
इसके अलावा मीना में एक धार्मिक रिवाज के दौरान कई छोटे बड़े हादसे हो चुके हैं. मीना में "शैतान को कंकर मारने" की परंपरा है. 1998 में करीब 110 लोग इस तरह के हादसे में मारे गए और करीब 180 हज यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे. मीना में कंकर मारने के दौरान काफी अफरा तफरी का माहौल होता है. साल 2001 और 2002 में हुए हादसों में 30 से अधिक लोग मीना में अपनी जान गंवा चुके हैं. साल 2003 में एक भगदड़ में वहां 244 तीर्थयात्रियों की मौत हुई थी. साल 2006 में 363 यात्री कभी लौट कर घर नहीं जा पाए.
सिर्फ भगदड़ ही हादसे की वजह नहीं है. साल 1997 में मीना में टेंटों में लगी आग के कारण 340 लोगों की मृत्यु और 1400 से अधिक घायल हुए. 1991 में सऊदी अरब से नाइजीरिया जा रहा हज यात्रियों का विमान हादसे का शिकार हुआ, इसमें 261 यात्रियों की मौत हुई थी. साल 1990 में हुआ हादसा संगठनों और अधिकारियों की विफलताओं का नतीजा था. लंबी सुरंग में कुचलने और दम घुटने के कारण 1426 लोग मारे गए थे. इस हादसे के बाद सुरक्षा के इंतजाम कड़े किए गए लेकिन सफलता सीमित ही रही.
- 1889- पहली बार पनबिजलीघर से प्रत्यावर्ती धारा को सार्थक दूरी तक पहुंचाया गया।
- 1996 - उक्रेन अपने अंतिम परमाणु युद्धास्त्र रूस को सौंपने के साथ ही परमाणु मुक्त देश बना।
- 1999 - दक्षिण एवं उत्तर कोरिया के बीच उच्च स्तरीय वार्ता पर सहमति, भूटान में टी.वी. प्रसारण की शुरुआत।
- 2000 - पाकिस्तान की एक जवाबदेही अदालत द्वारा नवाज शरीफ़ के आजीवन कारावास को मृत्युदंड में बदलने संबंधी याचिका मंजूर, मलेशिया की राजधानी कुआलालमपुर में स्थित विश्व की सबसे ऊंची इमारत पेट्रोनास ट्रिवन टावर्स दर्शकों के लिए खुला।
- 2003 - म्यांमार की जनतांत्रिक नेता आन सांग सूची की गिरफ़्तारी के बाद देश की सभी शिक्षण संस्थाएं बन्द।
- 2004 - आस्ट्रेलियाई मॉडल जेनिफऱ हॉकिन्स मिस यूनिवर्स बनीं।
- 2005 - भारत, रूस और चीन का ब्लादीवोस्तोक सम्मेलन समाप्त।
- 2006 - अमेरिका ने दाऊद इब्राहीम तथा उसके संगठन पर प्रतिबंध लगाया।
- 2008 - मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई ने इस्तीफ़ा दिया। टाटा मोटर्स लिमिटेड ने फोर्ड मोटर कम्पनी के दो ब्रांडों जगुआर व लैंड रोवर के अधिग्रहण का सौदा पूरा किया। लेफ्टिनेंट जनरल नरेश कुमार परमार को थल सेना की चिकित्सा सेवा का महानिशेदक नियुक्त किया गया। आस्ट्रेलिया ने इराक में अपना अभियान रोका।
- 1930 - बाबूलाल गौर भारतीय जनता पार्टी के नेता और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का जन्म हुआ।
- 1988 -भारतीय निर्माता, निर्देशक अभिनेता राजकपूर का निधन हुआ।
- 1930-अमेरिकी अंतरिक्षयात्री चाल्र्स पीटर कॉनरैड का जन्म हुआ, जो अपोलो-12 अभियान (14-24 नवम्बर 1969) में चांद पर जाने वाले तीसरे व्यक्ति थे। (निधन-8 जुलाई 1999)
- 1922-अमेरिकी भू रसायनज्ञ क्लैयर कैमरन पैटरसन का जन्म हुआ, जिन्होंने वर्ष 1953 में पृथ्वी की आयु का पहला पक्का अनुमान लगाया जो कि 4.55 अरब साल है। उन्होंने पृथ्वी के साथ उल्कापिण्डों की भी आयु का सही आकलन किया। (निधन-5 दिसम्बर 1995)
- 1926 ब्रिटेन के चिकित्सक सर विलियम बूग लीशमन का निधन हुआ, जिन्होंने भारत में 1890-97 में ऊष्णकटिबंधीय बीमारियों का अध्ययन किया। सन् 1900 में उन्होंने बताया कि कालाज़ार की बीमारी के लिए एक प्रोटोज़ोआ जिम्मेदार है। (जन्म 6 नवम्बर 1865)
- 1943-अमेरिकी सिविल इंजीनियर और रेलमार्ग के कार्यकारी जॉन फ्रैन्क स्टीवैन्स का निधन हुआ, जो 1905 के अंत से अप्रैल 1907 तक पनामा नहर के निर्माण में मुख्य इंजीनियर रहे। (जन्म-25 अप्रैल 1853) ।