इतिहास

आज का इतिहास 5 जुलाई
05-Jul-2019
आज का इतिहास 5 जुलाई

डॉली नाम की भेड़ पहली क्लोन जीव थी जिसका जन्म न्यूक्लियर ट्रांसफर प्रक्रिया के जरिए सोमेटिक सेल से हुआ था. स्कॉटलैंड में डॉली के जन्म के बारे में सात महीने बाद घोषणा की गई थी, यह विज्ञान जगत की एक बड़ी उपलब्धि थी. इस काम को अंजाम देने वाले वैज्ञानिक थे इयान विलमुट, कीथ कैंपबेल और उनके साथी. 6 साल तक जीवित रही डॉली की फेफड़ों की बीमारी के कारण 14 फरवरी 2003 में मौत हो गई. इस दौरान डॉली ने 6 बच्चों को जन्म भी दिया.
डॉली की उत्पत्ति तीन भेड़ों की मदद से हुई थी. एक का अंडा, दूसरी का डीएनए और तीसरी के गर्भ को डॉली के लिए इस्तेमाल किया गया. न्यूक्लियर ट्रांसफर की प्रक्रिया में एक परिपक्व सेल के न्यूक्लियस को अनिषेचित अंडे में प्रत्यर्पित किया जाता है. संकरित कोषिका को फिर इलेक्ट्रिक शॉक से विभाजित करते हैं. और फिर उसे मां की कोख में डाला जाता है.
आमतौर पर भेड़ों का जीवन 11 से 12 साल का होता है. लेकिन डॉली को तैयार करने वाले रोसलिन इंस्टिट्यूट को नहीं लगता कि डॉली की मात्र 6 साल की उम्र में मौत का उसके क्लोन होने से कोई संबंध है क्योंकि फेफड़ों की बीमारी भेड़ों में आम है. खासकर उनमें जो ज्यादातर घर के अंदर रख कर पाली जाती हैं. हालांकि उन्होंने माना इसके पीछे दूसरे जेनेटिक कारण हो सकते हैं जो उस जीन की आयु पर निर्भर करते हैं जिनसे डॉली को पैदा किया गया था.

  • 1882 -न्यूयॉर्क में डायनमो का परीक्षण हुआ।
  • 1996 -ऐडिनबरा (स्कॉटलैंड) के रोज़लिन संस्थान में डॉली नामक भेंड़ का क्लोन तैयार किया गया।
  • 1977 - पाकिस्तान की सैनिक क्रांति में प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो सत्ताच्युत एवं गिरफ्तार, वहां जनरल जिया उल हक ने सत्ता संभाली।
  • 1994 - इस्रायल अधिकृत जेरिको में फिलीस्तीनी स्वशासन की औपचारिक शुरुआत।
  • 1998 - पीट सम्प्रास ने पांचवीं बार विम्बलडन का एकल खिताब जीता।
  • 1999-संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा तालिबान पर प्रतिबंध की घोषणा।
  • 2000 - दुशानबे (कजाकिस्तान) में शंघाई -5 देशों का सम्मेलन प्रारम्भ।
  • 2001 - चुनाव में पराजय के बाद बुल्गारिया के प्रधानमंत्री श्वान कोस्तोव ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
  • 2002 - काठमांडु में नेपाली कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में बम विस्फोट में 10 व्यक्ति घायल।
  • 2004 - ग्रीस ने यूरो कप 2004 फ़ुटबॉल प्रतियोगिता जीतकर इतिहास बनाया।
  • 2007 - मैक्सिको के दक्षिणी प्रांत ट्यूबला में हुए भू-स्खलन से 60 लोगों की मृत्यु। ईरान ने अपने विवादास्पद परमाणु मुद्दे को सुलझाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण क़दम बढ़ाते हुए अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के अधिकारियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया।
  • 2008 - नेपाल की अंतरिम कैबिनेट ने संविधान संशोधन के लिए विधेयक लाने का प्रस्ताव पारित किया।
  • 1957-अनुग्रह नारायण सिन्हा - भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, वकील, राजनीतिज्ञ तथा आधुनिक बिहार के निर्माता।
  • 1888-अमेरिकी शरीर क्रिया विज्ञानी हर्बर्ट स्पेन्सर गैजऱ का जन्म हुआ,  जिन्होंने जोजफ़ इर्लैंगर के साथ सन् 1944 में शरीरक्रियाविज्ञान के लिए नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया जो विभिन्न प्रकार के तंत्रिका रेशों के कार्यों की आधारभूत खोज के लिए प्रदान किया गया। (निधन-11 मई 1963)
  • 1891- अमेरिकी जैव रसायनज्ञ  जॉन हॉवर्ड नॉरथ्रॉप का जन्म हुआ, जिन्होंने सफलतापूर्वक कई एन्ज़ाइमों का क्रिस्टलीकरण किया। जिसके लिए उन्हें जेम्स बी. सम्नर और वैन्डेल एम. स्टैन्ली के साथ वर्ष 1946 में रसायनशास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला।  (निधन-27 मई 1987)
  • 1937 -अमेरिकी अन्वेषक  चेस्टर ग्रीनवुड का निधन हुआ, जिन्होंने कानों के मफलर का आविष्कार किया जिसके लिए उन्हें 13 मार्च को पेटेन्ट जारी किया गया। एक बार सर्दी में स्केटिंग करते हुए कानों में चुभन महसूस हुई तो उन्होंने इससे बचने के लिए बीवर के फर को एक पतले फ्रेम में लगाया और कानों को ढंक लिया। उसके बाद उसके कानों के मफलर की मांग बढ़ती गई। (जन्म-4 दिसम्बर 1858)
  • 1911-आयरलैंड के भौतिकशास्त्री जॉर्ज जॉनस्टोन स्टोनी का निधन हुआ, जिन्होंने विद्युत की इकाई के लिए इलेक्ट्रॉन शब्द प्रतिपादित किया।  (जन्म 15 फरवरी 1826)


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news