इतिहास

आज का इतिहास 31जुलाई
31-Jul-2019
 आज का इतिहास 31जुलाई

उन्होंने आज ही के दिन अपने नाम अब तक के सबसे ज्यादा ओलंपिक मेडल्स कर लिए थे. फ्लाइंग फिश के नाम से जाने जाने वाले माइकल फेल्प्स ने पिछले साल आज ही के दिन इस कारनामे को अंजाम दिया था.

दुनिया के सबसे कामयाब एथलीट के रूप में जाने जाने वाले 28 साल के अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स ने 2012 लंदन ओलंपिक में 6 मेडल जीते. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा कुल 22 ओलंपिक मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले 48 साल तक यूक्रेन की जिमनास्ट लारिसा लातीनीना के नाम 18 ओलंपिक पदक जीतने का रिकॉर्ड था. तैराकी के एक ही मुकाबले में लगातार तीन साल तक ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भी फेल्प्स एकलौते खिलाड़ी हैं. लंदन ओलंपिक के बाद ही उन्होंने पेशेवर तैराकी से रिटायरमेंट ले लिया.
2008 बीजिंग ओलंपिक के बाद फेल्प्स ने तैराकी को बढ़ावा देने वाली अपनी संस्था माइकल फेल्प्स फाउंडेशन की शुरुआत की थी. रिटायरमेंट पर भी उन्होंने कहा कि वह अब आगे अपनी संस्था पर ध्यान देना चाहते हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लांग कोर्स पूल यानी 50 मीटर में उन्होंने अभी तक कुल 71 मेडल जीते जिसमें से 57 गोल्ड और 11 सिल्वर के अलावा तीन कांस्य पदक भी शामिल हैं. अपने रिकॉर्ड के कारण उन्हें सात बार वर्ल्ड स्विमर ऑफ द ईयर और नौ बार अमेरिकन स्विमर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया.

  • 1964-अमेरिकी अंतरिक्ष यान ने चन्द्रमा का निकट से फोटो लिया।
  • 1990 -पहली बार वैज्ञानिकों ने शरीर की कोशिका में नए जीन डाले।
  • 1998 - सार्क का दसवां शिखर सम्मेलन श्रीलंका की राजधानी कोलम्बो में सम्पन्न।
  • 2003-इस्रायल और फिलीस्तीन के सुरक्षा मंत्रियों की बैठक येरूशलम में समाप्त।
  • 2004 - आर्थिक सहयोग मंच बिम्सटेक का नाम बदलकर  बंगतक्षेस  किया गया।
  • 2005 - उज़बेकिस्तान ने अमेरिका को अपने सैनिक अड्डे हटा लेने का आदेश दिया।
  • 2006 - श्रीलंका में युद्ध विराम समझौता समाप्त, एलटीटीई के साथ संघर्ष में 50 लोग मारे गये।
  • 2007 - भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर सुधीर पारिख को पाल हैरिस अवार्ड प्रदान किया गया।
  • 2008-थाइलैंड की एक अदालत ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री थॉक्सिन शिनावात्रा की पत्नि को कर चोरी के मामले में दोषी पाए जाने पर तीन वर्ष की सज़ा सुनाई।
  • 1947- प्रसिद्ध फि़ल्म अभिनेत्री मुमताज का जन्म हुआ। 
  • 1940 -स्वतंत्रता सेनानी।अमर शहीद ऊधम सिंह का निधन हुआ।   
  • 1980-भारतीय पाश्र्वगायक मोहम्मद रफ़ी का निधन हुआ।  
  • 1718-ब्रिटेन के भौतिकशास्त्री तथा शिक्षक जॉन कैन्टन का जन्म हुआ, जिन्होंने कृत्रिम चुम्बक बनाने का तरीका खोजा। उन्होंने आवेश पता करने के लिए इलेक्ट्रोस्कोप नामक यन्त्र का निर्माण किया।  (निधन-22 मार्च 1772)
  • 1918- अमेरिकी जैवरसायनज्ञ पॉल डी. बॉयर का जन्म हुआ, जिन्हें जॉन ई. वॉकर के साथ ऐडीनोसाइन ट्राइफॉस्फेट (एटीपी) के उत्पादन में प्रयुक्त उत्प्रेरण की प्रक्रिया बताने के लिए 1997 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला।
  • 1918-अमेरिकी अन्वेषक  फ्रैन्सिस ऐड्गर स्टैन्ले का निधन हुआ,  जिन्होंने अपने जुड़वा भाई फ्रीमैन के साथ मिलकर भाप से चलने वाला वाहन बनाया। (जन्म-1 जून 1849) 
  • 1867-फ्रांसीसी अन्वेषक तथा पनचक्की के आविष्कारक  बेनॉइट फोर्नेरॉन का निधन हुआ। सन् 1827 में 25 वर्ष की उम्र में उन्होंने प्रतिक्रिया चक्की का निर्माण किया। (जन्म-31 अक्तूबर 1802)।

  •  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news