इतिहास

इतिहास में आज 7अगस्त
07-Aug-2019
इतिहास में आज  7अगस्त

51 फीट लंबाई, 8 फीट ऊंचाई और पांच टन का वजन, यह किसी गाड़ी के बारे में नहीं बल्कि पहले स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक कैलकुलेटर हार्वर्ड मार्क वन की बात हो रही है. आज ही के दिन इस कैलकुलेटर को पहली बार पेश किया गया था.
इसका श्रेय अमेरिकी कंपनी आइबीएम को जाता है. ऑटोमैटिक सीक्वेंस कंट्रोल्ड कैलकुलैटर (एएससीसी) का आयडिया हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रहे होवर्ड एच आइकन ने 1930 में पेश किया. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान आइबीएम ने इस आयडिया पर काम करना शुरू किया.
आइकन ने पहले इस कैलकुलेटर का प्रस्ताव हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के फिजिक्स विभाग, फिर एक दूसरी मशीन कंपनी मोनरो और वहां भी नाकाम होने के बाद आइबीएम के सामने रखा. प्रस्ताव आइबीएम को पसंद आया और आइबीएम इंवेंटर्स एंड साइंटिस्ट्स के डीन जेम्स ब्राइस ने कंपनी के मुख्य इंजीनियर क्लेयर डे लेक को 1939 में इस पर काम करने को कहा. आइकन भी इस प्रोजेक्ट पर उनके साथ काम कर रहे थे. फरवरी 1944 में कैलकुलेटर के मशीनी हिस्सों को अलग अलग शिप पर सवार कर हार्वर्ड भेजा गया और कंपनी ने 7 अगस्त 1944 को यूनिवर्सिटी को यह कैलकुलेटर भेंट किया. इसकी लागत दो लाख डॉलर आई थी. उसके ऊपर से एक लाख डॉलर कंपनी ने यूनिवर्सिटी को कैलकुलेटर पर काम करने के लिए दिया.

  • 1996 - अमेरिकी वैज्ञानिकों द्वारा 13 हज़ार वर्ष पूर्व पृथ्वी पर गिरे उल्का पिंड के अवशेषों से मंगल ग्रह पर एक कोशिका वाले जीवों के होने की संभावना का पता चला।
  • 1998 - केन्या एवं तंजानिया की राजधानियों में स्थित अमेरिकी दूतावासों पर आतंकवादी हमले में 200 से अधिक लोगों की मृत्यु।
  • 1999 - पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ़ ने एक बार फिर भारत से वार्ता की पेशकश की।
  • 2000 - रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन द्वारा एक क़ानून पर हस्ताक्षर कर अपनी शक्ति का विस्तार।
  • 2003 - बगदाद में जार्डन दूतावास के बाहर हुए कार बम विस्फोट में 12 लोगों की मृत्यु।
  • 2005 - इस्रायल के वित्तमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
  • 2008 - सार्वजनिक क्षेत्र के देना बैंक ने अपनी प्रथान ब्याज दरें 0.75 प्रतिशत से बढ़ाकर 14.25 प्रतिशत करने की घोषणा की। सार्वजनिक क्षेत्र के कॉर्पोरेशन बैंक ने अपनी बेंचमार्क ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत बढ़ोतरी किए जाने की घोषणा की।
  • 1871-प्रख्यात कलाकार तथा साहित्यकार अवनीन्द्रनाथ ठाकुर का जन्म हुआ।  
  • 1904-भारत के प्रसिद्ध विद्वान  वासुदेव शरण अग्रवाल का जन्म हुआ। 
  • 1925-भारतीय वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन का जन्म हुआ। 
  • 1941-रबीन्द्रनाथ टैगोर का निधन हुआ।  भारतीय लेखक, नोबेल पुरस्कार विजेता।
  • 1925- भारतीय कृषि विज्ञानी  एम. एस. स्वामीनाथन का जन्म हुआ। जिन्हें भारत में हरित क्रांति का जनक कहा जाता है। इससे चावल और गेहूं की उन्नतशील किस्मों के द्वारा अन्न की पैदावार बढ़ाने में मदद मिली।
  • 1802 - रूसी रसायनज्ञ  जर्मैन हेनरी हेस का जन्म स्विट्जऱलैण्ड में हुआ,  जिन्होंने ऊष्मा पर अध्ययन किया और ऊष्मा के स्थिर योग का नियम प्रतिपादित किया।  (निधन-30 नवम्बर 1850)
  • 1848- स्वीडन के वैज्ञानिक, आधुनिक रसायन विज्ञान के संस्थापकों में से एक  जॉन्स जैकब बजऱ्ीलियस का निधन हुआ। उन्हें खास कर के परमाणु भार मालूम करने के लिए जाना जाता है। (जन्म-20 अगस्त 1779)
  • 1898-अमेरिकी भूशास्त्री तथा पुराजन्तु विज्ञानी जेम्स हॉल का निधन हुआ,  जिन्होंने पर्वतों के निर्माण के सिद्धान्त दिए। इन्होंने बताया कि जैसे जैसे रेत अधिक मात्रा में कम गहरे गड्ढों में भरती गई, खाई भरती गई और फिर आसन्न क्षेत्र में वृद्धि करती गई। (बाद में 1960 में प्लेट टेक्टोनिक्स सिद्धांत के आने से ये सिद्धांत अप्रासंगिक हो गए। (जन्म-12 सितम्बर 1811) 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news