इतिहास

इतिहास में आज 11 अक्टूबर
11-Oct-2019
इतिहास में आज 11 अक्टूबर

बेल्जियम के लूक कॉस्टरमंस ने दुनिया में सबसे तेज गति से गाड़ी चलाने वाले नेत्रहीन ड्राइवर का रिकार्ड अपने नाम किया. इसके लिए उन्होंने 192 मील प्रति घंटा की स्पीड से गाड़ी चलाई. कॉस्टरमंस ने यह रिकार्ड किसी से उधार ली गई लैम्बोर्गिनी गैलार्डो कार को फ्रांसीसी शहर मार्से के पास एक लम्बी हवाईपट्टी पर चला कर बनाई. उनके साथ साथ इस गति को रिकार्ड करने के लिए कार में तमाम जटिल नैविगेशन उपकरण लगाए गए थे. कॉस्टरमंस के साथ कार में एक सहयात्री भी था जो नेत्रहीन ड्राइवर कॉस्टरमंस को दिशा निर्देश दे रहा था.
इस नए रिकार्ड के ठीक तीन साल पहले एक नेत्रहीन ब्रिटिश ड्राइवर माइक न्यूमैन ने सबसे तेज होने का रिकार्ड बनाया था. न्यूमैन ने अपनी 507 हॉर्सपावर वाली बीएमडब्ल्यू एम5 से 178.5 मील प्रति घंटा की टॉप स्पीड में गाड़ी चलाई थी. मगर न्यूमैन के साथ कोई सहपायलट और नैविगेटर नहीं था. साल 2001 में न्यूमैन ने दुनिया में सबसे तेज मोटरसाइकिल चलाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया. यह दोनों रिकार्डहोल्डर बहादुर ड्राइवर सही मायनों में खतरों के खिलाड़ी कहे जा सकते हैं.

  •  1994- अंतरिक्षयान मैगेलन ने शुक्र के अन्वेषण के लिए अपना अभियान ख़त्म किया। 
  • 1995-अमेरिका के मैरियो मॉलिना और शेरवुड रॉलैन्ड और डच वैज्ञानिक पॉल क्रट्ज़ेन के साथ ओज़ोन परत पर सी.एफ.सी. से होने वाले खतरे को बताने के लिए 1970 में रसायनविज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला।
  • 2000 - दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड द्वारा हैन्सी क्रोनिए पर आजीवन प्रतिबंध।
  • 2001 - त्रिनिदाद में जन्में भारतीय मूल के ब्रिटिश लेखक विद्याधर सूरज प्रसाद नॉयपाल को वर्ष 2001 के नोबेल साहित्य पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा।
  • 2002 - नेपाल नरेश ज्ञानेन्द्र ने लोकेन्द्र बहादुर को प्रधानमंत्री नियुक्त किया।
  • 2005 - तीसरे अंतरिक्ष पर्यटक ग्रेगोरी ओल्सन पृथ्वी पर लौटे।
  • 2007 - ब्रिटेन के उपन्यासकार डोरिस लैसिंग को वर्ष 2007 के साहित्य के नोबेल पुरस्कार के लिए चुना गया।
  • 2008 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नौगांव स्टेशन से हरी झण्डी दिखाकर कश्मीर की घाटी में चलने वाली पहली रेलगाड़ी को रवाना किया।
  • 1902 - लोकनायक के नाम से प्रसिद्ध राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण का जन्म हुआ। 
  • 1916 -राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के मज़बूत स्तंभ और प्रख्यात समाजसेवक नानाजी देशमुख का जन्म हुआ। 
  • 1942 - भारतीय अभिनेता अमिताभ बच्चन का जन्म हुआ। 
  • 1911 -विवेकानन्द की सहयोगी तथा शिक्षिका तथा समाज सेविका  सिस्टर निवेदिता का निधन हुआ। 
  • 2002 -  हिन्दी फि़ल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री दीना पाठक का निधन हुआ। 
  • 1884 -जर्मन रसायनज्ञ फ्रेड्रिक बर्जियस का जन्म हुआ, जिन्होंने कोयले की धूल और हाइड्रोजन से बिना किसी माध्यमिक उत्पाद अलग किए सीधे गैसोलीन और ल्यूब्रिकेटिंग तेल बनाने का तरीका खोजा। (निधन-30 मार्च 1949)
  • 1881 -ब्रिटिश भौतिकविद् तथा मनोवैज्ञानिक  लेविस फ्राइ रिचर्डसन का दन्म हुआ, जिन्होंने मौसम बताने में गणित का प्रयोग किया। इन्होंने वातावरण के एडी डिफ्यूजऩ (विसरण) के लिए कैल्कुलस और विसरण का सिद्धांत दिया। (निधन-30 सितम्बर 1953)
  • 1889- अंग्रेज़ भौतिकशास्त्री और अन्वेषक  जेम्स प्रेस्कॉट जूल का निधन हुआ,  जिन्होंने जूल का नियम दिया, जिसके अनुसार ऊर्जा के सभी रूप यान्त्रिक, विद्युत तथा ऊष्मा मौलिक रूप से समान होते हैं, तथा एक दूसरे में बदले जा सकते हैं। (जन्म 24 दिसम्बर 1818)
  • 1705- फ्रांसीसी भौतिकशास्त्री  गुइलाउम ऐमन्टोन्स का निधन हुआ, जिन्होंने वायु थर्मामीटर का आविष्कार किया, और दाब के आनुपातिक ताप के परिवर्तन के मापन में 1702 में उसका प्रयोग किया। इससे परमशून्य की संकल्पना का विकास हुआ। (जन्म 31 अगस्त 1663)।
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news