इतिहास

इतिहास में आज 18 नवंबर
18-Nov-2019
इतिहास में आज 18 नवंबर

आज हम बटन वाले फोन से टच स्क्रीन तक पहुंच गए हैं. वैज्ञानिक कोशिश में लगे हैं कि टच की भी जरूरत न पड़े, फोन बस उंगली के इशारे पर काम करने लगे. लेकिन यह बहुत पुरानी बात नहीं जब गोल चक्के जैसे डायलिंग पैड हुआ करते थे जिनपर एक नंबर घुमाकर दूसरे नंबर के लिए चक्का रुकने का इंतजार करना पड़ता था. इसी बीच 18 नवंबर 1963 में अमेरिकी टेलीफोन कंपनी बेल सिस्टम्स दुनिया के सामने पहला ऐसा फोन लाई जिसमें बटन वाला डायलिंग पैड था.
बटन वाला पहला कमर्शियल फोन पेनसिल्वेनिया में लगाया गया. ग्राहकों को शुरुआत में इस बात पर भरोसा करना ही मुश्किल हो रहा था कि नंबर मात्र बटन दबाकर डायल किए जा सकते हैं. शुरुआती समय में बटन वाले फोन में 10 बटन हुआ करते थे. हर संख्या के लिए एक. लेकिन पांच साल बाद 1968 में एस्ट्रिस्क(*)और हैश(#) के बटन जोड़े गए.

  • 1970-नोबेल पुरस्कार विजेता लाइनस पॉलिंग यह घोषणा की कि विटामिन-सी को काफी मात्रा में लेने से सर्दी ज़ुक़ाम से छुटकारा मिल सकता है।
  • 1903- संयुक्त राज्य अमरीका तथा पनामा गणराज्य के बीच पनामा नहर नामक समझौता हुआ।
  • 1956 -मोरक्को को स्वतंत्रता मिली। 
  • 1994 - संयुक्त राष्ट्र ने फिलीस्तीनियों के आत्मनिर्णय के अधिकार को मान्यता प्रदान की।
  • 2002 - संयुक्त राष्ट्र हथियार निरीक्षकों का पहला दल हैंस ब्लिक्स की अगुआई में बगदाद पहुँचा।
  • 2003 - अर्नोल्ड श्वार्जेनेगर ने कैलीफ़ोर्निया के गवर्नर पद की शपथ ली।
  • 2005 - प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति निर्वाचित। ईराक में हुए बम विस्फोट में 44 लोगों की मृत्यु। उत्तर कोरिया के मानवाधिकार रिकार्ड पर संयुक्त राष्ट्र चिंतित।
  • 2008- केन्द्र सरकार ने वैश्विक आर्थिक मंदी से देश की अर्थव्यवस्था को बचाने के लिए आधारभूत ढांचे से जुड़ी परियोजनाओं में 50 हजार करोड़ रुपये देने का निर्णय किया। बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व मंत्री नटवर सिंह को पार्टी से निष्कासित किया। सर्वोच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त एमएखान का निलम्बन जारी रहने का आदेश दिया। भारत और मिस्र के बीच पांच समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। 
  • 1901- फि़ल्मकार, निर्देशक और अभिनेता वी शांताराम का जन्म हुआ। 
  • 1906 -  अमेरिकी जैवरसायनज्ञ जॉर्ज वाल्ड का जन्म हुआ, जिन्होंने दृष्टि के रसायन विज्ञान पर कार्य किया। दृष्टि के जैवरसायनिक विज्ञान पर कार्य करते हुए उन्होंने रैटिना में विटामिन ए के प्रभाव को उजागर किया।  (निधन-12 अप्रैल 1997)
  • 1906 -चीन के पक्षीविज्ञानी  झेंग ज़्वाक्सिन का जन्म हुआ, जो चीन के आधुनिक पक्षी विज्ञान के जनक माने जाते हैं। इन्हें पक्षियों तथा प्रकृति से अत्यधिक प्रेम था। सन् 1934 में इन्होंने चाइना ज़ूलॉजिकल सोसायटी की संस्थापना की। (निधन-27 जून 1998)
  • 1962- डेनमार्क के भौतिकशास्त्री नील्स हेनरिक डेविड बोर का निधन हुआ,   जो क्वान्टम सिद्धान्त लागू करने वाले पहले वैज्ञानिक थे। इनके इस कार्य के लिए इन्हें वर्ष 1922 में इन्हें भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला। उन्होंने बोर का परमाणु सिद्धान्त दिया। (जन्म- 7 अक्तूबर 1885)
  • 1941- जर्मन वैज्ञानिक  वॉल्दर हर्मैन नर्नेस्ट का निधन हुआ, जो आधुनिक भौतिकीय रसायनविज्ञान के संस्थापकों में से एक माने जाते हैं। सन् 1889 में उन्होंने अपनी विद्युत विभव और विद्युत अपघट्य विलयनों के संचालन का सिद्धान्त दिया जिसे नर्नेस्ट समीकरण कहते हैं। (जन्म 25 जून 1864)
  •    

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news