इतिहास

इतिहास में आज 23 फरवरी
23-Feb-2020
इतिहास में आज 23 फरवरी

पांच बार फार्मूला वन रेस जीत चुके खुआन मानुएल फांजो का 23 फरवरी 1958 के दिन दो आदमियों ने अपहरण कर लिया. ये दो बंदूकधारी फिडेल कास्त्रो के 26 जुलाई मूवमेंट के सदस्य थे. वे हवाना के होटल लिंकन में घुसे और बंदूक की नोक पर फांजो को अगवा कर ले गए.
फांजो 1957 के क्यूबा ग्रां प्री में शामिल होने क्यूबा की राजधानी हवाना पहुंचे थे. इस रेस का आयोजन क्यूबा की बटिस्टा तानाशाही ने किया था, जो फार्मूला वन चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं थी.
अपहृत फांजो को तीन अलग अलग घरों में रखा गया. उन्हें रेस का पूरा हाल रेडियो पर सुनवाया गया और रेस के बाद हुए क्रैश की रिपोर्टिंग के लिए अपहर्ता टीवी भी लाए. तीसरे घर में उन्हें सोने को बिस्तर भी दिया गया. 29 घंटे बाद उन्हें छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि इसके बाद भी उन्होंने अपने अपहर्ताओं से दोस्ती बनाए रखी. अपहर्ता चाहते थे कि मोटर रेस रद्द करवा कर वो बटिस्टा तानाशाही को शर्मसार कर सकें.
फांजो को द मास्टर कहा जाता था. अर्जेंटीना के इस रेसिंग ड्राइवर ने फार्मूला वन के शुरुआती दशक में गजब का प्रदर्शन किया. वह उस समय इस प्रतियोगिता के पांच बार चैंपियन बने. यह एक ऐसा रिकॉर्ड था, जिसे टूटने में 46 साल लगे. इसे तोड़ने वाले जर्मनी के फर्राटा चालक मिषाएल शूमाखर थे. फांजो को अब तक के सर्वश्रेष्ठ फार्मूला वन चालकों में माना जाता है.

  • 1886 - चाल्र्स  एम. हॉल नामक युवा अमेरिकी रसायनज्ञ ने ऐल्यूमिनियम को उसके अयस्क से अलग किया। यह कार्य उन्होंने स्नातक करने के महज आठ महीने बाद किया। 
  • 1987 -बीसवीं शताब्दी का सबसे चमकदार सुपरनोवा देखा गया। यह 1664 में दिखे सुपरनोवा के बाद सबसे चमकदार था जो बिना किसी उपकरण के दिखाई देता था।
  • 1998 - जैविक एवं रासायनिक हथियारों की जांच को लेकर हुए गतिरोध को समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव कोफी अन्नान और इराकी उपप्रधानमंत्री तारिक अजीज के बीच ऐतिहासिक समझौता सम्पन्न, विश्व में पहली बार बछड़े की प्रतिकृति क्लोन  अमेरिका में तैयार।
  • 2001 - अमेरिकी सीनेट द्वारा सीटीबीटी खारिज, प्रक्षेपास्त्र रक्षा प्रणाली जारी रखने की घोषणा।
  • 2003 - कनाडा के डेविसन ने विश्वकप का सबसे तेज़ शतक लगाकर 1983 में बनाये गये कपिलदेव का रिकार्ड तोड़ा।
  • 2006 - ईराक में जातीय हिंसा में 159 लोग मारे गये।
  • 2007 - पाकिस्तान ने शाहीन-2 का परीक्षण किया।
  • 2008-10 साल बाद चुनार सीमेण्ट फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हुआ। सक्षामंत्री ए.के. एंटनी ने जेट ट्रेनर हॉक विमान को देश के बेड़े में शामिल करने की औपचारिक घोषणा की।
  • 2010- भारत के मशहूर चित्रकार एम.एफ. हुसैन को कतर की नागरिकता प्रदान कर दी गई। 
  • 1969 - ऐतिहासिक उपन्यासकार एवं निबंधकार वृंदावनलाल वर्मा, का निधन हुआ। 
  • 1969 -भारतीय फि़ल्म अभिनेत्री  मधुबाला का निधन हुआ। 
  • 1990 - साहित्यकार अमृतलाल नागर का निधन हुआ। 
  • 2004 - अभिनेता और निर्देशक विजय आनन्द का निधन हुआ। 
  • 1884 -पोलैण्ड के अमेरिकी जैवरसायनज्ञ कैसिमिर फंक का जन्म हुआ,  जिन्होंने 1912 में विटामिन शब्द दिया। जैसा कि सर फ्रेडरिक हॉकिंस ने पहले ही प्रस्तावित किया था, उन्हीं विचारों को फंक ने भी माना कि बेरी-बेरी, पेलैग्रा, स्कर्वी, सूखा रोग जैसी बीमारियाँ भोजन में किसी महत्वपूर्ण पदार्थ की कमी से होती हैं। इन्होंने विटामिन को जीवन का ऐमीन बताया। (निधन-20 नवम्बर 1967)
  • 1951-जापानी गणितज्ञ  शिगेफुमी मोरी का जन्म हुआ, जिन्होंने बीजीय ज्यामिती में महत्वपूर्ण योगदान दिए। इनका सबसे बड़ा कार्य है त्रिआयामी बीजीय किस्मों में न्यूनतम मॉडलों के होने को साबित किया।
  • 1944-  अमेरिकी औद्योगिक रसायनज्ञ  लियो हेन्ड्रिक बेकलैन्ड का निधन हुआ, जिन्होंने थर्मोसेटिंग प्लास्टिक; बेकेलाइट का आविष्कार किया जो गर्म करने पर मुलायम नहीं होते। (जन्म-14 नवम्बर 1863 )
  • 1948- अमेरिकी अन्वेषक  जॉन रॉबर्ट ग्रेग का निधन हुआ, जिन्होंने मशहूर आशुलिपि का अविष्कार किया। उन्होंने 1893 में अमेरिका में अपनी ग्रेग आशुलिपि प्रणाली प्रस्तुत की जो जल्द ही कई विद्यालयों में इस्तेमाल होने लगा और कई भाषाओं में छपा। (जन्म-17 जून 1867)।
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news