इतिहास

इतिहास में 25 अप्रैल
25-Apr-2022 1:56 PM
 इतिहास में 25 अप्रैल
  • 1953 -नेचर पत्रिका ने वाट्सन और क्रिक द्वारा बताया गया डी.एन.ए. का चित्र छापा।
  • 1959 -एड्स के पहले रोगी की मौत हुई। उसकी मृत्यु का कारण तब अनसुलझा था, पर 1990 में उसके रखे हुए ऊतक नमूनों की जांच से पता चला कि वह एड्स से पीडि़त था।
  • 1999 - वेस्टइंडीज के आल राउंडर खिलाड़ी कार्ल हूपर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, वाशिंगटन में तीन दिवसीय नाटो शिखर सम्मेलन समाप्त, इस्रायल के राष्ट्रपति आईजर विजमैन चीन की सात दिवसीय राजकीय यात्रा पर बीजिंग पहुंचे।
  • 2003 - फिलीस्तीन में नए मंत्रिमंडल के गठन पर सहमति होने के साथ ही अमेरिका समर्थित शांति योजना का रास्ता साफ।
  • 2004 - जिम्बाव्वे में श्रीलंका के खिलाफ़ एक दिवसीय मैचों में न्यूनतम 35 रनों का रिकार्ड बनाया। यूनानी साइप्रस ने एकीकरण योजना ठुकराई। चीन में सार्स की बीमारी एक बार फिर से फैलने की पुष्टि हुई।
  • 2007 - विरला इंस्टीट्यूट आफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज का नया परिसर पनामा (बहरीन) में खुला।
  • 2008- बालीवुड के प्रसिद्ध कलाकार व निर्देशक आमीर ख़ान को सिनेमा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान का विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • 2010 - भारतीय नौसेना ने पुराने हो चुके चेतक हेलीकाप्टरों की जगह नए लाइट यूटिलिटी हेलीकाप्टर (एलयूएच) खऱीदने की प्रक्रिया शुरू की।
  • 1968 - शास्त्रीय गायक बड़े ग़ुलाम अली खां का निधन हुआ।
  • 1900 -  अमेरिकी वैज्ञानिक वोल्फगैंग पॉली का ऑस्ट्रेलिया में जन्म हुआ, जिन्होंने 1925 में अपवर्जन सिद्धान्त दिया जिसे हम पॉली के अपवर्जन सिद्धान्त के रूप में जानते हैं। इसके अनुसार एक परमाणु में दो इलेक्ट्रॉन समान क्वान्टम अवस्था में नहीं रह सकते। वर्ष 1925 में उन्हें भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला। (निधन-15 दिसम्बर 1958)
  • 1874 - इटली के अन्वेषक  गुग्लिएल्मो मार्कोनी का जन्म हुआ,  जो एक भौतिकविद् थे। इन्होंने 1935 में वायरलेस टेलीग्राफी की खोज की जिसे आज रेडियो के नाम से जाना जाता है। सन् 1909 में उन्हें नोबेल पुरस्कार मिला। (निधन-20 जुलाई 1937)
  • 1744- स्वीडन के भौतिकविद्, खगोलशास्त्री तथा गणितज्ञ  ऐन्डर्स सेल्सियस का निधन हुआ, जो तापमापी के निर्माण के लिए जाने जाते हैं। आज उनका पैमाना सर्वस्वीकृत है और हर प्रकार के वैज्ञानिक कार्यों में काम आता है।  (जन्म-27 नवम्बर 1701)
  • 1928-अमेरिका के शुरूआती पायलटों में एक  फ्लॉयड बेनेट का निधन हुआ,  जिन्होंने 9 मई 1926 को अन्वेषक रिचर्ड ई. बिर्ड की उत्तरी धु्रव के ऊपर पहली सफल उड़ान में पायलट का कार्य किया। (जन्म-25 अक्टूबर 1890)

महत्वपूर्ण दिवस- मलेरिया दिवस ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news