Today's Picture

महंगी हुई थाप
15-Mar-2024 8:26 PM
महंगी हुई थाप

होली 24 को है। होली पर नगांड़़े का अलग ही महत्व है। राठौर चौक, आमापारा, काली बाड़ी चौक पर दुकानें लग गई हैं।  यहां डोंगरगढ़, खैरागढ़ के कारीगर, तीन दशक से रायपुर आकर दुकान लगाते हैं। साइज के अनुसार 250-3000 रूपए तक के नंगाड़े उपलब्ध हंै। इन पर महंगाई का असर है। उनका कहना है कि काली मिट्टी से बनी मटकी, और उस पर चढऩे वाला चमड़ा भी महंगा होने से महंगा बेचना पड़ रहा है। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news