अंतरराष्ट्रीय

'जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नेतृत्व लेने को तैयार यूरोप'
01-Jun-2021 9:58 AM
'जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए नेतृत्व लेने को तैयार यूरोप'

ब्रुसेल्स, 1 जून | यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उसुर्ला वॉन डेर लेयेन ने 2021 की पार्टनरिंग फॉर ग्रीन ग्रोथ और ग्लोबल गोल्स 2030 (पी4जी) सियोल शिखर सम्मेलन में सोमवार को एक वीडियो लिंक के माध्यम से कहा कि यूरोप जलवायु परिवर्तन की लड़ाई में नेतृत्व लेने की जिम्मेदारी के लिए तैयार है। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक,शिखर सम्मेलन में वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोप नेतृत्व करने और जलवायु कार्रवाई पर अपने विचारों और रणनीतियों को साझा करने के लिए तैयार है।

उन्होंने यूरोपीय ग्रीन डील की रूपरेखा तैयार की, जो 2050 के लिए कार्बन तटस्थता की दिशा में लक्ष्य को निर्धारित करती है, जिसमें 1990 के स्तर की तुलना में 2030 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 55 प्रतिशत की कटौती करने का विवरण है।

वॉन डेर लेयेन ने आगे कहा, "यद्यपि हमारा लक्ष्य 30 साल की दूरी पर है, लेकिन रेस की शुरूआत अभी से होती है। 2020 का के इस दशक में हमें आर या पार का रास्ता तय करना है।"

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष ने इस वैश्विक लड़ाई में एकजुटता पर जोर दिया और इस तथ्य को रेखांकित किया कि सभी देशों को इस दिशा में निवेश करते रहना चाहिए कि हमारा भविष्य हरा—भरा हो।

पी4जी 12 देशों, पांच संगठनों और छह निवेश और नॉलेज पार्टनर्स का एक नेटवर्क है, जो संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्यों और हरित विकास के लिए प्रतिबद्ध है।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news