अंतरराष्ट्रीय

कोलंबिया यूनिवर्सिटी में हिंसक टकराव के बाद अब कैसे हैं हालात
02-May-2024 8:32 AM
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में हिंसक टकराव के बाद अब कैसे हैं हालात

ग़ज़ा में छिड़ी जंग को लेकर अमेरिका की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में आंदोलन हो रहे हैं.
इमेज कैप्शन,ग़ज़ा में छिड़ी जंग को लेकर अमेरिका की यूनिवर्सिटी और कॉलेज में आंदोलन हो रहे हैं.
कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने बुधवार को कैंपस में हुए हिंसक टकराव पर बयान जारी किया है.

यूनिवर्सिटी ने जानकारी दी है कि टकराव की वजह से कई लोग घायल हुए हैं और 30 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है.

वाइस चांसलर जीन ब्लॉक ने कहा, ''कल रात जो भी लोग घायल हुए हैं, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. मेरी संवेदनाएं उनके साथ भी हैं जिन्हें नुकसान पहुंचा है या फिर इन दिनों असुरक्षा के डर में रहना पड़ रहा है.''

''यूनिवर्सिटी में किसी का भी सामना हिंसा से नहीं होना चाहिए.''

अमेरिका की दर्जनों यूनिवर्सिटी और कॉलेज कैंपस में ग़ज़ा में चल रही जंग के ख़िलाफ़ आंदोलन हो रहे हैं.

आंदोलन कर रहे छात्र इसराइल के साथ वित्तिय संबंध खत्म करने की मांग भी कर रहे हैं.

मंगलवार को भी पुलिस ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी और द सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ़ न्यूयॉर्क में 300 प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार किया था. (bbc.com/hindi)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news