अंतरराष्ट्रीय

एलियन या प्रतिद्वंदी देश? क्या होगा अज्ञात विमानों पर अमेरिकी रिपोर्ट में
04-Jun-2021 12:47 PM
एलियन या प्रतिद्वंदी देश? क्या होगा अज्ञात विमानों पर अमेरिकी रिपोर्ट में

यूएफओ देखे जाने की घटनाओं पर अमेरिकी संसद में एक दिलचस्प रिपोर्ट पेश होने वाली है. न्यू यॉर्क टाइम्स अखबार का दावा है कि रिपोर्ट में इनके एलियन के विमान होने से इनकार किया गया है. तो फिर ये हैं क्या?

  (dw.com)

न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को इस बात का कोई सबूत नहीं मिला है कि बीते सालों में नौसेना के विमान पायलटों द्वारा देखे गए ये अज्ञात विमान एलियन के अंतरिक्ष विमान थे. हालांकि इस विषय पर जल्द ही जारी होने वाली अमेरिकी सरकार की रिपोर्ट में इस तरह के विमानों के देखे जाने के रहस्य का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया गया है.

अखबार के मुताबिक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पिछले दो दशकों में दर्ज की गई इस तरह की घटनाओं में से अधिकतर के पीछे ना तो अमेरिकी सेना की कोई तकनीक थी ना अमेरिकी सरकार के किसी और विभाग की विकसित तकनीक. अखबार का दावा है कि यह जानकारी उसे रिपोर्ट से परिचित अमेरिकी सरकार के अधिकारियों ने दी है. इस रिपोर्ट के लिए अध्ययन अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन की एक टास्क फोर्स ने किया था.

इसमें 120 से भी ज्यादा ऐसी घटनाएं शामिल हैं, जिनकी खबर अमेरिकी नौसेना के अधिकारियों ने दी थी. अखबार ने कहा कि अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों को विश्वास है कि इनमें से कुछ घटनाओं के पीछे तो किसी प्रतिद्वंदी देश की प्रयोगात्मक तकनीक का हाथ हो सकता है. एक अनाम वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने अखबार को बताया कि अमेरिकी खुफिया तंत्र और सैन्य अधिकारियों को चिंता है कि संभव है कि चीन या रूस हाइपरसॉनिक तकनीक के साथ प्रयोग रहे हैं.

खारिज नहीं हुई यूएफओ थ्योरी
द टाइम्स ने कहा रिपोर्ट 25 जून तक संसद में पेश की जा सकती है और इसमें और भी कुछ निष्कर्ष सामने आएंगे. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट की अस्पष्टता का मतलब है कि सरकार निर्णायक ढंग से इन अनुमानों को खारिज नहीं कर पाई है कि यह अज्ञात विमान परग्रही हो सकते थे. सरकार ने इस यूएपी टास्क फोर्स का गठन इस तरह की कई घटनाओं के सामने आने के बाद किया था. 

सेना के पायलटों ने कई बार अज्ञात चीजों को ऐसी गति और फुर्ती से उड़ते देखा जो ज्ञात तकनीक और भौतिक-विज्ञान के नियमों के परे हैं. पेंटागन की प्रवक्ता सू गो ने बताया कि नौसेना के नेतृत्व में इस टास्क फोर्स का गठन पिछले साल किया गया था ताकि "हमारे प्रशिक्षण क्षेत्रों और निर्धारित हवाई क्षेत्र में देखे गए यूएपी के बारे में जानकारी हासिल की जा सके और उन्हें समझा जा सके."

सू ने कहा कि ऐसी घटनाएं चिंता का विषय हैं क्योंकि इनमें सुरक्षा के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी चिंताएं हैं. दिसंबर 2017 से सरकारी शब्दावली में यूएफओ (अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट्स) को यूएपी (अनआइडेंटिफाइड एरियल फेनोमेना) में बदल दिया गया है. उसी समय पेंटागन ने पहली बार आधिकारिक तौर पर बताया था कि उसके युद्ध विमानों और जहाजों ने यूएपी घटनाओं को दर्ज कराया था और उनकी सूची बनाने की कोशिश चल रही है. यह पहली बार था जब इसे एक वर्जित विषय समझने की दशकों पुरानी नीति को बदला गया था.

सीके/एए (रॉयटर्स)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news