राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : सरकार ने एवरेस्ट फतह करने वाले 2 कश्मीरी पर्वतारोहियों को सराहा
18-Jun-2021 8:07 AM
जम्मू-कश्मीर : सरकार ने एवरेस्ट फतह करने वाले 2 कश्मीरी पर्वतारोहियों को सराहा

श्रीनगर, 18 जून| कश्मीर के दो युवा पर्वतारोहियों ने 1 जून को माउंट एवरेस्ट फतह किया और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गुरुवार को उन्हें उनकी असाधारण उपलब्धि के लिए बधाई दी। सिन्हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, मैं कुलगाम के श्री महफूज इलाही हाजम और कुपवाड़ा के श्री मोहम्मद इकबाल खान को माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई करने के लिए अपनी हार्दिक बधाई देता हूं। आशा है कि उनकी उपलब्धि जम्मू-कश्मीर और देश को रोमांच और अन्वेषण के क्षेत्र में गौरवान्वित करने के लिए और अधिक युवाओं को प्रेरित करेगी।

28 वर्षीय हाजम अरु, पहलगाम में जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड वाटर स्पोर्ट्स में प्रशिक्षक हैं।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 1 जून को सुबह 6.30 बजे मैंने माउंट एवरेस्ट को फतह किया, मेरे गुरु कर्नल आईएस थापा की मदद से, जो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को पहले दो बार फतह कर चुके हैं और इस समय जवाहर इंस्टीट्यूट ऑफ माउंटेनियरिंग एंड वाटर स्पोर्ट्स में प्रिंसिपल के रूप में कार्यरत हैं।

खान भी इस अभियान का हिस्सा थे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news