राष्ट्रीय

पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर अपने वोट बैंक को मजबूत करना चाहती हैं सपा- कांग्रेस : मोदी
25-Apr-2024 4:25 PM
पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीनकर अपने वोट बैंक को मजबूत करना चाहती हैं सपा- कांग्रेस : मोदी

आगरा (उप्र), 25 अप्रैल  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुष्टीकरण की राजनीति को कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के गठबंधन का आधार बताते हुए बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ये दोनों दल पिछले दरवाजे से अन्य पिछड़े वर्गों (ओबीसी) का हक छीनकर अपने वोट बैंक को मजबूत करना चाहते हैं।

मोदी ने आगरा से भाजपा प्रत्याशी एस.पी. सिंह बघेल और फतेहपुर सीकरी से पार्टी उम्मीदवार राजकुमार चाहर के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा, "देश ने तुष्टिकरण की राजनीति बहुत देखी है। इस राजनीति ने देश को टुकड़ों-टुकड़ों में बांटकर रख दिया है। सपा और कांग्रेस का गठबंधन घोर तुष्टीकरण में जुटा है। इस चुनाव में कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उस पर शत प्रतिशत मुस्लिम लीग की छाप है।"

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा, ''यहां उत्तर प्रदेश में जो दो लड़कों में दोस्ती है इसका भी आधार तुष्टीकरण की राजनीति ही है। दोनों मिलकर भाषण में तो ओबीसी-ओबीसी करते हैं मगर पिछले दरवाजे से ओबीसी का हक छीन कर अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए देना चाहते हैं।’’

मोदी ने दावा किया कि सपा और कांग्रेस जहां तुष्टीकरण की राजनीति कर रहे हैं, वहीं भाजपा 'संतुष्टीकरण' पर जोर देते हुए बिना किसी भेदभाव के सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दे रही है।

उन्होंने कहा, ''आजादी के बाद से ही यह स्पष्ट हो गया है कि भारत में धर्म के आधार पर कभी आरक्षण नहीं दिया जाएगा। मगर कांग्रेस ने कभी कर्नाटक में तो कभी आंध्र प्रदेश में और कभी अपने घोषणा पत्र में बार-बार धर्म के आधार पर आरक्षण की वकालत की। देश का संविधान और देश की अदालतें कांग्रेस को ऐसा करने से बार-बार मना कर चुकी हैं। उनकी हर बात को देश की न्यायपालिका ने ठुकरा दिया है और इसलिए अब कांग्रेस ने पिछले दरवाजे से खेल खेलना शुरू किया है।''

मोदी ने कहा, ''अब कांग्रेस ने ठान लिया है कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण की व्यवस्था लाकर रहेगी और इसके लिए कांग्रेस ने तरीका निकाला है कि ओबीसी (अन्य पिछड़े वर्ग) का 27 प्रतिशत कोटा है उसमें से कुछ चोरी कर लिया जाए और धर्म के आधार पर आरक्षण दे दिया जाए। समाजवादी पार्टी अपनी वोट बैंक की खातिर यादव और पिछड़ों से ही सबसे बड़ा विश्वास घात कर रही है। तुष्टिकरण में डूबी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस दोनों की एक ही प्रकार की सोच है।''

उन्होंने दावा किया, ''कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने रातों-रात वहां जितनी भी मुस्लिम जातियां हैं सभी को एक कागज पर ठप्पा मारकर उन्हें ओबीसी बना दिया और उनसे कह दिया कि जो यह 27 प्रतिशत है, अब आप उसके मालिक हो। जाओ लूट लो। कांग्रेस का इरादा उत्तर प्रदेश में भी यही खेल खेलने का है। इसमें उसे समाजवादी पार्टी का पूरा साथ मिल रहा है।’’

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया, ''अब कांग्रेस और इंडी गठबंधन (इंडिया गठबंधन) वालों का नया प्लान सामने आया है। कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी। कांग्रेस के लोग बार-बार कह रहे हैं कि अब आप सबकी संपत्ति की जांच होगी।''

उन्होंने कहा, ''अब इंडी गठबंधन वालों का यह भी कहना है कि वह आपकी विरासत पर भी लूट करेंगे यानी आपके पिता ने मेहनत करके कुछ बचा कर आपके लिए रखा है जिस दिन वह नहीं रहेंगे तो फिर कांग्रेस गठबंधन ने घोषणा की है कि वह आपके परिवार के लोगों को मिलने से पहले 55 प्रतशित यानी आधे से ज्यादा सरकार उसे पर कब्जा कर लेगी। बाकी बचा हुआ आपके नसीब में आएगा।''

मोदी ने सपा और कांग्रेस पर हमले जारी रखते हुए कहा, "वे माताओं और बहनों की बचत पर नजर गड़ाये हुए हैं लेकिन माताओं बहनों को संपत्ति का हकदार बनाने के लिए मैं आपका चौकीदार बनकर खड़ा हूं।"

प्रधानमंत्री ने राजस्थान में हुए कथित पेपर लीक मामले का जिक्र करते हुए कहा, "राजस्थान में जब कांग्रेस की सरकार थी तब वहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी रहे एक सज्जन ने कल एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। वह कह रहे हैं कि राजस्थान में जो पेपर लीक हुआ था उसमें कांग्रेस की गहलोत सरकार खुद शामिल थी।’’

मोदी ने दावा किया कि अयोध्या और काशी में दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आगमन से आगरा में भी पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा। (भाषा)

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news