खेल

सेना ने मणिपुर में ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया
08-Aug-2021 8:16 AM
सेना ने मणिपुर में ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू को सम्मानित किया

इंफाल, 7 अगस्त | भारतीय सेना ने शनिवार को मणिपुर में ओलंपिक रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू को सम्मानित किया। रक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना के स्पीयर कोर के रेड शील्ड डिवीजन ने इंफाल पश्चिम जिले के लीमाखोंग सैन्य स्टेशन में एक समारोह में चानू को सम्मानित किया।

रेड शील्ड डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल नवीन सचदेवा ने डिवीजन के अन्य अधिकारियों और सैनिकों और उनके परिवारों के साथ चानू (27) को बधाई दी और प्रशंसा के प्रतीक के रूप में उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया।

प्रवक्ता ने कहा कि सैनिकों के साथ बातचीत के दौरान, स्टार भारोत्तोलक ने ओलंपिक पोडियम तक अपनी यात्रा साझा की और युवा सैनिकों और बच्चों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए एक केंद्रित दृष्टिकोण के साथ बड़ी आकांक्षा रखने का आह्वान किया।

24 जुलाई को महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीतने वाली चानू इंफाल से करीब 25 किलोमीटर दूर इंफाल पूर्वी जिले के नोंगपोक काकचिंग गांव की रहने वाली हैं।

27 जुलाई को मणिपुर लौटने पर चानू का नायक के रूप में स्वागत किया गया।

गुरुवार को चानू ने आभार व्यक्त करते हुए 150 ट्रक चालकों और सहायकों को एक शर्ट, एक मणिपुरी दुपट्टा और पूरे भोजन के साथ सम्मानित किया।

चानू के गांव से इंफाल तक नदी की रेत ले जाने वाले इन ट्रक ड्राइवरों और हेल्परों ने उन्हें इम्फाल में स्पोर्ट्स एकेडमी में जाने के लिए कई सालों तक लिफ्ट दी।

चानू के बड़े भाई बिनोद मैतेई ने शनिवार को कहा, हर दिन 25 किमी की दूरी तय करने के लिए धन की कमी के कारण, चानू इंफाल जाने वाले ट्रकों के साथ सवारी करती थी जो हमारे गांव की नदी से रेत ले जाते हैं। मेरी बहन ने उनके आभार के रूप में 150 ट्रक ड्राइवरों और सहायकों को कुछ उपहार दिया और दोपहर का भोजन कराया।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news