राष्ट्रीय

आईक्यूओ 8 सीरिज में फ्लैट डिस्प्ले, 120वॉट फास्ट चाजिर्ंग की सुविधा के साथ होगा लॉन्च- रिपोर्ट
08-Aug-2021 7:24 PM
आईक्यूओ 8 सीरिज में फ्लैट डिस्प्ले, 120वॉट फास्ट चाजिर्ंग की सुविधा के साथ होगा लॉन्च- रिपोर्ट

नई दिल्ली, 8 अगस्त | आगामी आईक्यूओ 8 स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले होने की संभावना है, जबकि आईक्यूओ 8 प्रो में कव्र्ड स्क्रीन होगी। इनकी स्र्कीन और चिपसेट फोन की खासियत होगी। गिज्मोचीन के मुताबिक, वीवो का सब-ब्रांड आईक्यूओ इन स्मार्टफोन्स को 17 अगस्त को पेश करेगा।

रिपोर्ट में बताया गया है कि आईक्यूओ 8 को स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर के साथ शिप करेगा, जो स्नैपड्रैगन 888 का अधिक शक्तिशाली वर्जन है, जिसमें एक लीकस्टर का हवाला देते हुए उच्च सीपीयू और जीपीयू दिया गया है। इसमें 12जीबीतक रैम और 4जीबी वर्चुअल रैम मिलने की उम्मीद है। कंपनी इसमें 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।

फोन में 120वॉट फास्ट वायर्ड चाजिर्ंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि इसी स्रोत ने पहले भी वीबो पर पोस्ट किया था कि आईक्यूओ 8 प्रो में 6.78 इंच 2के 120हट्र्ज एलटीपीओ कव्र्ड स्क्रीन होगी, जो नया 10-बिट सैमसंग इ5 एमोलेड पैनल है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रो मॉडल में एक केंद्रित पंच होल, डीसी डिमिंग और एक 517 पीपीआई भी होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईक्यूओ 8 प्रो में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, 4500एमएएच की बैटरी, 120वॉट फास्ट वायर्ड चाजिर्ंग के लिए सपोर्ट और 50वॉट फास्ट वायरलेस चाजिर्ंग के लिए सपोर्ट होगा।

जुलाई में, कंपनी ने घोषणा की है कि उसने वैश्विक स्तर पर 25 मिलियन से अधिक डिवाइस बेचे हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news