राष्ट्रीय

केरल: दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण मेनिंगोएन्सेफलाइटिस से पांच साल की बच्ची की मौत
21-May-2024 12:46 PM
केरल: दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण मेनिंगोएन्सेफलाइटिस से पांच साल की बच्ची की मौत

मल्लपुरम (केरल), 21 मई केरल के मलप्पुरम जिले में दूषित पानी में पाए जाने वाले अमीबा के कारण हुए दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण 'अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस' से पीड़ित पांच वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि कोझिकोड मेडिकल कॉलेज के मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य संस्थान में सोमवार की रात बच्ची की मौत हो गई। यहां उसका एक सप्ताह से अधिक समय से इलाज चल रहा था। बच्ची मून्नियुर पंचायत की निवासी थी।

चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, मेनिंगोएन्सेफलाइटिस संक्रमण तब होता है जब मुक्त-जीवी, गैर-परजीवी अमीबा बैक्टीरिया दूषित पानी से नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं।

सूत्रों ने बताया कि बच्ची एक मई को पास के तालाब में नहायी थी। जिसके बाद 10 मई तक उसमें बुखार, सिरदर्द और उल्टियां होने के लक्षण नजर आने लगे।

बच्ची वेंटिलेटर पर थी और उस पर इलाह का कोई असर नहीं हो रहा था।

राज्य के तटीय अलाप्पुझा जिले में 2023 और 2017 में भी इस संक्रमण के मामले सामने आए थे।

दुर्लभ मस्तिष्क संक्रमण अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस के मुख्य लक्षण बुखार, सिरदर्द, उल्टी और दौरे पड़ना है।

बच्ची के साथ तालाब में नहाने वाले अन्य बच्चों को भी अस्पताल में निगरानी में रखा गया। हालांकि, संक्रमण नहीं होने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।  (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news