मनोरंजन

कमल हासन ने की 15 अगस्त को ग्राम सभा बैठक की मांग
13-Aug-2021 8:24 PM
कमल हासन ने की 15 अगस्त को ग्राम सभा बैठक की मांग

चेन्नई, 13 अगस्त | दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार और मक्कल निधि मय्यम के अध्यक्ष कमल हासन ने तमिलनाडु में द्रमुक सरकार से स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम सभा की बैठक करने का आह्वान किया है। उन्होंने 15 अगस्त को कोविड का हवाला देते हुए ग्राम सभा नहीं करने के लिए सरकार के फैसले की निंदा की है। शुक्रवार को हासन ने कहा कि डीएमके सरकार ग्राम सभाओं का आयोजन नहीं करने में अलग नहीं है।

हासन ने कहा कि द्रमुक और अन्नाद्रमुक के बीच ग्राम सभा की बैठकें ना करने में कोई अंतर नहीं है जो स्थानीय लोगों की असली आवाज है।

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान चुनाव हुए, शपथ ग्रहण समारोह हुआ, विधानसभा समारोह और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी की जा रही है, लेकिन ग्राम सभाएं कोविड-19 को कारण बताकर नहीं हो रही हैं।

उन्होंने द्रमुक पर जमकर निशाना साधा और कहा कि ग्राम सभा की बैठक न करने से पार्टी का रंग फीका पड़ गया है।

उन्होंने कहा कि द्रमुक और अन्नाद्रमुक सहित प्रमुख राजनीतिक दल लोगों की आवाज नहीं सुन रहे हैं और यह लोकतंत्र में सही नहीं है।

तमिलनाडु में ग्राम सभाएं आयोजित की जाती हैं जिनमें वरिष्ठ सरकारी अधिकारी और गांवों के बुजुर्ग लोग नियमित रूप से हिस्सा लेते हैं।

ग्रामीण विकास निदेशक के.एस पलानीस्वामी ने आईएएनएस को बताया, "हमने कोविड -19 महामारी के कारण राज्य भर में ग्राम सभाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। अगर बैठकें होती हैं तो शारीरिक दूरी के मानदंडों का पालन करना संभव नहीं होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "हमने ग्राम सभाओं को स्थगित करने का फैसला किया है, ऐसी बैठकें आयोजित करने के लिए स्थिति अनुकूल होने पर वे आयोजित की जाएंगी।"

मार्च से कोविड-19 लॉकडाउन के कारण 1 मई को भी राज्य में ग्राम सभा की बैठक नहीं हुई थी।

तमिलनाडु सरकार द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसार, यह अनिवार्य है कि ग्राम सभाएं साल में कम से कम चार बार- 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 1 मई (मई दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) को आयोजित हो। इन तिथियों के अलावा, जब भी आवश्यकता हो, ग्राम सभाएं बुलाई जा सकती हैं।

आम तौर पर इन चार दिनों से पहले सभी जिला कलेक्टरों को राज्य सरकार द्वारा ग्राम सभाओं के कार्यक्रम और एजेंडा से अवगत कराया जाता है। हर साल राज्य सरकार गरीबी उन्मूलन या प्राथमिक शिक्षा को प्राथमिकता जैसे कुछ विषयों पर निर्णय लेती है और बैठकों में प्रस्ताव पारित करने के लिए स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया जाता है।

जिला कलेक्टरों ने प्रखंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को परिपत्र में ग्राम सभा को इन प्रस्तावों के बारे में सूचित किया।

मार्च 2020 तक पूरे तमिलनाडु के 36 ग्रामीण जिलों में 12,525 ग्राम पंचायतें थीं और एक ग्राम पंचायत के सभी पंजीकृत मतदाता ग्राम सभा का गठन करते हैं।(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news