खेल

मेरा नाम मीराबाई चानू है-'आप मेरा नाम जानते हैं, मेरी कहानी नहीं'
14-Aug-2021 7:47 AM
मेरा नाम मीराबाई चानू है-'आप मेरा नाम जानते हैं, मेरी कहानी नहीं'

चेतन शर्मा

नई दिल्ली, 13 अगस्त | 'आप मेरा नाम जानते हैं, मेरी कहानी नहीं। आप जानते हैं कि मैंने क्या किया है, न कि मैंने क्या-क्या झेला है।' लेखक जोनाथन एंथोनी बर्केट का यह उद्धरण टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू - भारतीय खेलों की नई पोस्टर गर्ल के जीवन पर अच्छी तरह से फिट बैठता है।

मीरा आजकल बहुत व्यस्त व्यक्ति हैं। वह जहां भी जाती हैं लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए जमा हो जाते हैं।

मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले के 27 वर्षीय भारोत्तोलक ने हाल ही में संपन्न टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीता।

मीरा ने शुक्रवार को राजधानी में एडिडास स्टोर के दौरे के दौरान युवा भारोत्तोलकों से मुलाकात की और उनकी आकांक्षाओं, उनके सामने आने वाली चुनौतियों और उन्हें एक खेल के रूप में भारोत्तोलन को अपनाने के लिए प्रेरित करने के बारे में सुनने में समय बिताया।

टोक्यो मीरा का दूसरा ओलंपिक था। उन्होंने महिलाओं के 48 किग्रा वर्ग में 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था।

हालांकि, क्लीन एंड जर्क सेक्शन में अपने तीन प्रयासों में से किसी में भी सफल लिफ्ट नहीं होने के कारण, वह इवेंट को पूरा करने में विफल रही धीं।

मीरा ने आईएएनएस से कहा, रियो पराजय से बाहर आना बहुत कठिन था। उठाने में विफल रहने के बाद मैं बहुत निराश थी। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है, और फिर मैंने अपनी मां को फोन किया और उससे पूछा कि मुझे क्या करना चाहिए। उसने पूरे समय मेरा समर्थन किया। मैंने खुद से वादा किया था कि आने वाले 4-5 वर्षों में मैं टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।

मीरा ने आगे कहा, एशियाई चैम्पियनशिप (अप्रैल 2021 में) में विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के बाद, उम्मीदें बढ़ गई थीं। मुझे पता था कि मैं इस बार ऐसा कर सकती हूं और देश को खुश कर सकती हूं।

मीरा को लगता है कि उनकी इस सफलता के बाद अधिक लड़कियां आगे आएंगी और खेलों में भाग लेंगी।

मीरा ने कहा, एक दूरस्थ गांव से एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम में हमारे देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए मेरी यात्रा स्पष्ट रूप से दिखाती है कि खेल लिंग या रूढ़ियों की परवाह नहीं करता है। हमारे समाज में, भारोत्तोलन को हमेशा पुरुष प्रधान खेल के रूप में माना जाता है। इसमें बहुत कुछ लगता है, इस तरह की रूढ़ियों को तोड़ने के लिए साहस और कड़ी मेहनत। मैं चाहती हूं कि महिलाएं सपने देखें और खुद पर विश्वास करें ताकि वे संभावनाएं देख सकें।

टोक्यो ओलिंपिक से पहले ऐसा लग रहा था कि मीरा का 'क्लीन एंड जर्क' हमेशा मजबूत होता है लेकिन 'स्नैच' चिंता का कारण होता है। इस पर भारोत्तोलक ने कहा, मेरा कंधा चोटिल हो गया और मुझे स्नैच में कुछ परेशानी हुई। लेकिन मैंने अपनी तकनीक पर काम किया और यह फलदायी साबित हुआ। एशियाई चैम्पियनशिप की सफलता के बाद मेरा आत्मविश्वास काफी बढ़ा, जिससे बाद में मुझे टोक्यो में मदद मिली।

पिछले महीने ओलंपिक पदक जीतने के बाद से मीरा को पूरे भारत से बधाई संदेश मिल रहे हैं। वह हाल ही में मुंबई में क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर से मिलीं।

मीरा ने कहा, सचिन सर से मिलकर बहुत अच्छा लगा। वह मेरे प्रदर्शन से बहुत खुश थे। उन्होंने मुझे भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित किया, मैं अपने देश को गौरवान्वित करना जारी रखूंगी। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news