मनोरंजन

'द फैमिली मैन 2' के लिए मनोज बाजपेयी ने जीता मेलबर्न अवॉर्ड
21-Aug-2021 8:28 AM
'द फैमिली मैन 2' के लिए मनोज बाजपेयी ने जीता मेलबर्न अवॉर्ड

अरुंधति बनर्जी 

मुंबई, 20 अगस्त | मनोज बाजपेयी को शुक्रवार को इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) 2021 में 'द फैमिली मैन 2' वेब सीरीज में उनकी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।

यह खबर सुनकर, उन्होंने कहा कि यह पूरी टीम के लिए 'गर्व का क्षण' है। बाजपेयी ने बताया कि उन्होंने 2019 में शो के साथ अपना वेब डेब्यू क्यों चुना।

मनोज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "यह मेरे लिए नहीं बल्कि 'द फैमिली मैन' की टीम के लिए बड़ी जीत है, क्योंकि फिल्म हो या वेब सीरीज, टीम वर्क मायने रखता है। हां, मेरा किरदार श्रीकांत तिवारी है, सभी को पसंद आया है और यह अब दुनिया के शीर्ष शो में से एक है। इसलिए, मुझे खुशी है कि वेब सीरीज काम कर गई, इसे विश्व स्तर पर प्यार मिला है! यह शानदार है।"

उन्होंने आगे कहा, "2018 में, जब राज और डीके ने मेरे किरदार के वर्णन के साथ मुझसे संपर्क किया, तो मैंने एक अभिनेता के रूप में इससे जुड़ने की काफी क्षमता देखी। मैंने सोचा, हां, मैं किरदार को एक कागज से पर्दे पर ले जा सकता हूं और इसे एक उच्च स्तर पर लेकर जा सकता हूं। बेशक, हममें से कोई भी नहीं जानता था कि दर्शकों द्वारा कितना प्यार दिया जाएगा, लेकिन शुक्र है, ऐसा हुआ! जैसा कि मैंने कहा, मुझे बहुत खुशी है कि शो को पसंद किया जा रहा है। इसलिए मेरे किरदार की सराहना की जाती है।"

अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग 'द फैमिली मैन 2' को फिल्म समारोह में दो पुरस्कार मिले - दूसरा पुरस्कार सामंथा अक्किनेनी को मिला।

वेब सीरीज के कलाकारों में प्रियामणि, शारिब हाशमी, सनी हिंदुजा, श्रेया धनवंतरी, शरद केलकर, सीमा बिस्वास और बाल कलाकार अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा भी शामिल हैं।

बाल कलाकारों के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में पूछे जाने पर बाजपेयी ने कहा, "मैं किसी बाल कलाकार या जूनियर अभिनेता को अन्य सह-अभिनेताओं से कम नहीं देखता। वे भी कलाकार हैं। इसलिए, मेरे लिए उनके साथ काम करना आसान है। ये युवा अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार हैं और मुझे उनके साथ काम करने में मजा आया।"

हम द फैमिली मैन के सीजन 3 की उम्मीद कब कर सकते हैं? इस पर बाजपेयी ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारे पास अभी भी इसके लिए समय है, क्योंकि केवल स्क्रिप्ट का लेखन शुरू हुआ है। शो के नए सीजन के साथ आने से पहले हमें बहुत काम करना है।"(आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news