अंतरराष्ट्रीय

तालिबान ने काबुल हवाईअड्डे के तीन फाटकों पर नियंत्रण हासिल किया
29-Aug-2021 2:07 PM
तालिबान ने काबुल हवाईअड्डे के तीन फाटकों पर नियंत्रण हासिल किया

काबुल, 29 अगस्त | अमेरिका और गठबंधन बलों ने काबुल हवाईअड्डे के सैन्य खंड के प्रवेश द्वार सहित तीन फाटकों का नियंत्रण तालिबान को सौंप दिया है। समूह के एक अधिकारी ने रविवार को स्थानीय मीडिया को इसकी जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारी इनहामुल्लाह सामानगनी ने टोलो न्यूज से कहा, "अमेरिकी सैनिकों का हवाई अड्डे के एक छोटे से हिस्से पर नियंत्रण है, जिसमें एक ऐसा क्षेत्र भी शामिल है, जहां हवाई अड्डे का रडार सिस्टम स्थित है।"

तालिबान ने करीब दो हफ्ते पहले हवाईअड्डे के मुख्य द्वार पर विशेष बलों की एक यूनिट तैनात की थी।

उन्होंने कहा, हम हवाईअड्डे की सुरक्षा और तकनीकी जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका ने तालिबान को हवाईअड्डे के फाटक का नियंत्रण ऐसे समय सौंपा है, जब कुछ दिन पहले 26 अगस्त को आईएस-के आतंकवादियों ने सुविधा के पूर्वी द्वार आत्मघाती हमला किया था, जिसमें 170 अफगान और 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे।

इससे पहले तालिबान के एक अधिकारी ने कथित तौर पर कहा था कि समूह के विशेष बल, और तकनीकी पेशेवरों और योग्य इंजीनियरों की एक टीम अमेरिकी बलों के जाने के बाद हवाई अड्डे के सभी प्रभार लेने के लिए तैयार हैं।

सैन्य विमानों समेत दर्जनों विमानों ने शनिवार देर रात से हवाईअड्डे से उड़ान भरी।

राष्ट्रपति जो बाइडेन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अनुसार, सभी अमेरिकी और गठबंधन बलों के 31 अगस्त को देश छोड़ने की उम्मीद है। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news