अंतरराष्ट्रीय

यिंग के खिलाफ अगली बार अलग भाविना को देखेंगे : भाविना
29-Aug-2021 2:57 PM
यिंग के खिलाफ अगली बार अलग भाविना को देखेंगे : भाविना

टोक्यो, 29 अगस्त | टोक्यो पैरालम्पिक में महिला टेबल टेनिस एकल क्लास 4 वर्ग में रजत पदक जीतने वाली पैरा एथलीट भाविना पटेल ने कहा है कि भविष्य में लोग उन्हें जब भी चीनी खिलाड़ी जोउ यिंग के खिलाफ खेलते देखेंगे तो इन्हें अलग भाविना नजर आएगी। विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर की खिलाड़ी भाविना को फाइनल मुकाबले में यिंग के हाथों 19 मिनट तक चले मुकाबले में 7-11, 5-11, 6-11 से हार का सामना करना पड़ा।

भाविना ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मैंने पदक जीता लेकिन साथ ही थोड़ा निराश हुई हूं। मैं थोड़ी नर्वस हो गई थी। हालांक मैं आप सभी को आश्वस्त करती हूं कि जब भी भविष्य में मैं यिंग का सामना करूंगी तो आप एक अलग भाविना देखेंगे। उन्होंने मुझसे बेहतर खेला।"

भाविना के पति निकुल ने कहा, "हमारी शादी को चार वर्ष हो गए हैं। मैं यह कहना चाहता हूं कि वह मुझसे ज्यादा मजबूत हैं। रियो से पहले उनके दस्तावेज को लेकर कोई परेशानी थी जिसके कारण उन्होंने अवसर मिस कर दिया। हम दोनों निराश थे लेकिन मैं बहुत खुश हूं जिस तरह भाविना ने वापसी की।"

भाविना ने कहा, "अगर ऐसा नहीं होता तो मैं यहां पदक नहीं जीत पाता। मैं जिस दौर से गुजरी मैं नहीं चाहती कि जो लोग दिव्यांग है उन्हें इन चीजों का सामना करना पड़े।"

भारतीय पैरालम्पिक समिति (पीसीअई) की अध्यक्ष दीपा मलिक ने भी भाविना की जीत पर खुशी जाहिर की। (आईएएनएस)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news