अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका की वापसी के बाद पहली बार अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकले विदेशी नागरिक
10-Sep-2021 9:57 AM
अमेरिका की वापसी के बाद पहली बार अफ़ग़ानिस्तान से बाहर निकले विदेशी नागरिक

अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की पूरी तरह वापसी के बाद पहली बार दर्जनों विदेशी यात्री अफ़ग़ानिस्तान से सुरक्षित बाहर आ पाए हैं.

इन यात्रियों को लेकर क़तर एयरवेज़ की एक फ़्लाइट गुरुवार को राजधानी दोहा पहुंची. ऐसी ही एक और फ़्लाइट शुक्रवार को आने वाली है.

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हाल ही में क़तर की यात्रा के दौरान लोगों को अफ़ग़ानिस्तान से निकलने में मदद करने की अपील की थी.

पिछले महीने अमेरिकी विमान में वो हज़ारों अफ़ग़ान नागरिक बैठने में सफल हुए थे जिन्होंने अमेरिकी सेना की अफ़ग़ानिस्तान में रहते हुए मदद की थी.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक विमान में 113 लोग सवार थे.

ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमिनिक राब ने बताया कि 13 ब्रितानी नागरिक दोहा पहुंचे हैं. उन्होंने फ़्लाइट के लिए क़तर को धन्यवाद भी किया. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news