अंतरराष्ट्रीय

बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य- जो बाइडन
10-Sep-2021 9:59 AM
बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन लगाना अनिवार्य- जो बाइडन

 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोविड-19 से निपटने के उपायों के तहत बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया है.

राष्ट्रपति के आदेश में कहा गया है कि बड़ी कंपनियों के कर्मचारियों को वैक्सीन लगवानी होगी या हर हफ़्ते कोविड-19 की जांच करानी होगी.

नए उपायों के तहत लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए भी वैक्सीन लगाना अनिवार्य किया गया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन पर कोरोना के बढ़ते मामलों से निपटने का दबाव बना हुआ है जिसे देखते हुए ये उपाय अपनाए गए हैं.

अभी तक छह लाख 50 हज़ार से ज़्यादा अमेरिकियों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है और अस्पताल मरीज़ों से भरे पड़े हैं.

जो बाइडन ने लोगों से वायरस से ‘आज़ादी की गर्मियों’ का वादा किया था यानी इन गर्मियों तक वायरस ख़त्म हो जाएगा, लेकिन डेल्टा वैरिएंट के कारण हालात ख़राब हो गए.

व्हाइट हाउस में गुरुवार को अपने संबोधन के दौरान जो बाइडन ने श्रम मंत्रालय को आदेश दिया कि 100 या उससे ज़्यादा कर्मचारियों वाली निजी कंपनियों के लिए वैक्सीन लगवाना अनिवार्य किया जाए या उनके कर्मचारियों से हफ़्ते में एक बार कोविड-19 की नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट मंगवाई जाए.

इस आदेश से क़रीब आठ करोड़ से ज़्यादा कर्मचारी प्रभावित होंगे.

इसे लेकर जो बाइडन ने कहा, “ये आज़ादी या निजी चुनाव की बात नहीं है. ये आपको और आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित रखने के लिए है.” (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news