अंतरराष्ट्रीय

बाइडेन और जिनपिंग में सात महीने बाद डेढ़ घंटे की बातचीत
11-Sep-2021 2:26 PM
बाइडेन और जिनपिंग में सात महीने बाद डेढ़ घंटे की बातचीत

चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सात महीनों में पहली बार फोन पर बात की. चीन-अमेरिका संबंध निचले स्तरों पर चले गए हैं. दोनों पक्ष व्यापार विवादों को चौतरफा संघर्ष में बदलने से बचना चाहते हैं.

(dw.com)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग ने सात महीनों में पहली बार फोन पर बात की है. दोनों नेताओं के बीच डेढ़ की फोन पर बातचीत हुई. पिछले सात महीनों में दोनों नेताओं के बीच यह पहली वार्ता थी जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

व्हाइट हाउस और चीनी सरकारी मीडिया ने फोन कॉल की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों नेताओं के बीच शुक्रवार सुबह बातचीत हुई. व्हाइट हाउस के मुताबिक वार्ता लगभग 90 मिनट तक चली, अमेरिका और चीन के बीच संबंधों को सुधारने का रास्ता खोजने पर ध्यान केंद्रित किया.

किन मुद्दों पर हुई चर्चा?
व्हाइट हाउस के एक बयान में कहा गया है, "दोनों नेताओं ने व्यापक और रणनीतिक वार्ता में उन क्षेत्रों पर चर्चा की, जहां हमारे हित भिन्न हैं, जिनमें ऐसे मुद्दे भी शामिल हैं जहां हमारे हित, मूल्य और दृष्टिकोण परस्पर असमान हैं."

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पद संभालने के बाद फरवरी में राष्ट्रपति शी जिनपिंग से बात की थी. हालांकि, दोनों पक्षों के बीच किसी महत्वपूर्ण प्रगति के कोई संकेत नहीं थे और दोनों समय-समय पर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर एक-दूसरे की आलोचना करते रहे हैं. इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद फोन करने का फैसला किया.

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हिंद महासागर और दुनिया में शांति, स्थिरता और समृद्धि में अमेरिका की स्थायी रुचि की पुष्टि की. दोनों नेताओं ने दोनों देशों की जिम्मेदारियों पर चर्चा की."

चीन का बयान
चीन ने भी दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत की पुष्टि की है. चीनी सरकारी मीडिया में कहा गया कि वार्ता "खुली और विस्तृत थी" दोनों के बीच "स्पष्ट" और "गहराई से" बातचीत हुई. चीनी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों पक्ष नियमित संपर्क बनाए रखने पर भी सहमत हुए.

अमेरिका और चीन के बीच कई मुद्दों पर गंभीर मतभेद हैं, लेकिन अमेरिका इस समय अफगानिस्तान से हटने के बाद की स्थिति से निपटने की कोशिश कर रहा है. इस संबंध में भी दोनों के बीच तीखे मतभेद हैं और चीन अमेरिका के रवैये की आलोचना करता रहा है.

अमेरिका कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों देशों के बीच, बीच का रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक इस तरह के सभी प्रयासों का कोई खास नतीजा नहीं निकला है. पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच संबंध कुछ हद तक बहुत बिगड़ गए थे. दोनों देशों ने एक दूसरे के अधिकारियों पर प्रतिबंध भी लगाए थे.

बाइडेन का प्रशासन जलवायु परिवर्तन जैसे कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर सहयोग के तरीके खोजना चाहता है. लेकिन दक्षिण चीन सागर, शिनजियांग और हांग कांग में मानवाधिकारों को लेकर दोनों के बीच तीखे मतभेद हैं. अमेरिका ने भी कुछ व्यापारिक मुद्दों और कोरोना वायरस को लेकर चीन की आलोचना की है.

एए/सीके (रॉयटर्स, एएफपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news