अंतरराष्ट्रीय

'नारकोटिक्स जिहाद' वाले कमेंट पर चर्च ने दी सफ़ाई
12-Sep-2021 1:06 PM
'नारकोटिक्स जिहाद' वाले कमेंट पर चर्च ने दी सफ़ाई

कैथोलिक ईसाइयों की संस्था 'साइरो-मालाबार कैथोलिक चर्च' की पलाई इकाई के बिशप मार जोसेफ़ कल्लारांगट के 'नारकोटिक्स जिहाद' वाली विवादास्पद टिप्पणी की वजह से केरल की राजनीति में आया तूफ़ान थमता हुआ नहीं दिख रहा है.

दक्षिण भारत से निकलने वाले अख़बार डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी ने सीपीएम और कांग्रेस पर जिहादियों के समर्थन का आरोप लगाया है जबकि कांग्रेस ने संघ परिवार के एजेंडे के ख़िलाफ़ आगाह करते हुए कहा है कि इससे राज्य में ईसाइयों और मुसलमानों की एकता पर आंच आ सकती है.

बिशप मार जोसेफ़ कल्लारांगट के कमेंट पर 'साइरो-मालाबार कैथोलिक चर्च' ने सफ़ाई देते हुए कहा है कि बिशप का इरादा किसी की भावनाओं को आहत करने का नहीं था और उनकी टिप्पणी किसी समुदाय विशेष के ख़िलाफ़ नहीं थी.

'साइरो-मालाबार कैथोलिक चर्च' के सहायक बिशप मार जैकब मुरिकेन ने कहा, "उन्होंने समाज में जारी एक खतरनाक चलन को लेकर लोगों को केवल आगाह किया है."

उन्होंने सभी समुदायों से धर्म और धार्मिक प्रतीकों की आड़ में असामाजिक और कट्टरपंथी गतिविधियों में भाग लेने वाले तत्वों को गंभीरता से लेने की अपील की. साथ ही उन्होंने ये भी संदेश दिया कि गुमराह करने वाले सभी प्रोपेगैंडा को ख़त्म करने के लिए एक होकर आगे बढ़ेंगे.(bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news