अंतरराष्ट्रीय

बेटी के पीरियड्स पर स्कूल ने नहीं दी छुट्टी, भड़के पिता ने लगाई क्लास, दायर की याचिका भी
05-Oct-2021 12:44 PM
बेटी के पीरियड्स पर स्कूल ने नहीं दी छुट्टी, भड़के पिता ने लगाई क्लास, दायर की याचिका भी

लड़कियों को बाकी बीमारियों की तरह पीरियड्स (Period Pain) के 5 दिनों में भी दर्द, चिड़चिड़ापन और तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में कई बार वो सामान्य दिनों की तरह काम भी नहीं कर पातीं. 13 साल की एक लड़की के साथ भी कुछ ऐसा ही था, जब उसके पिता ने स्कूल से उसे छुट्टी देने की रिक्वेस्ट की. हालांकि स्कूल ने पीरियड (Leave from School) के दर्द को छुट्टी देने की वजह नहीं माना.

मार्कस एलेन (Marcus Alleyne) नाम के 37 साल के शख्स को स्कूल का ये रवैया कहीं से भी स्वीकार्य नहीं लगा. उन्होंने अपनी 13 साल की बेटी इज़ी (Izzy) को पीरियड के दौरान छुट्टी न मिलने को एक गंभीर मसला माना और स्कूल प्रबंधन तक से इसे लेकर बात की. भड़के पिता ने उन्हें इस गलती के लिए जमकर फटकार भी लगाई.

स्कूल को पीरियड का दर्द छुट्टी की वजह नहीं लगा
ब्रिटेन (Britain) के रहने वाले मार्कस एलेन के परिवार में उनकी दो बेटियां भी हैं. वे अपनी बेटियों को बहुत प्यार करते हैं. उनकी बड़ी बेटी इज़ी (Izzy) माध्यमिक विद्यालय में पढ़ती है. एक सुबह जब उसे पीरियड का तेज़ दर्द हो रहा था, तो उन्होंने लड़की के स्कूल में फोन करके बताया कि वो बीमार है. उसे पीरियड्स के चलते दर्द और दूसरी परेशानियां भी हो रही हैं. जवाब में स्कूल की ओर से कहा गया कि – पीरियड का दर्द छुट्टी के लिए वैध कारण नहीं है. ये सुनते ही मार्कस एलेन का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

खुद भी डॉक्टर हैं मार्कस
इज़ी के पिता मार्कस एलन खुद भी रॉयल नेवी (Royal Navy) के पूर्व चिकित्सक रह चुके हैं. जब स्कूल ने उनकी बेटी के दर्द को न समझकर उसे स्कूल में एब्सेंट लगा दिया, तो पिता भड़क गए. प्लायमाउथ लाइव से बात करते हुए उन्होंने बताया है कि- ‘ये कोई माइग्रेन के दर्द की बात नहीं थी. मुझे लगा कि इसमें हम क्या कर सकते हैं? ऐसे में स्कूल के स्टूडेंट वेलफेयर ऑफिसर से बात करने के लिए मैंने संपर्क किया, लेकिन अभी कोई जवाब नहीं आया.’ मार्कस ने अब पीरियड के दर्द को छुट्टी के लिए वाजिब वजह बनाने के लिए एक याचिका दायर की है. मार्कस 3 बच्चों के पिता हैं और इसमें 2 बेटियां हैं, जिन पर उन्हें गर्व है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news