मनोरंजन

आनंद गांधी मंगल ग्रह पर जीवन को लेकर 1 मिनट की सिनेमेटिक रील बनाएंगे
28-Nov-2021 10:48 AM
आनंद गांधी मंगल ग्रह पर जीवन को लेकर 1 मिनट की सिनेमेटिक रील बनाएंगे

मुंबई, 28 नवंबर| आनंद गांधी ने 'शिप ऑफ थीसस', 'तुंबड', 'एन इनसिग्निफिकेंट मैन' और 'ओके कंप्यूटर' जैसे अपने निर्देशन और प्रोडक्शन वेंचर से हिंदी सिनेमा का परिदृश्य बदल दिया है। ऑफबीट विषयों पर एक अलग तरह के सिनेमा के लिए जाने जाने वाले फिल्म निर्माता ने अपने अगले शीर्षक 'द फ्यूचर ऑफ लिविंग टेरा' की घोषणा की है, जो 1 मिनट की रील प्रारूप की शॉर्ट फिल्म है।

आनंद ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर के साथ फिल्म की घोषणा की। उन्होंने तस्वीर को कैप्शन दिया, "मंगल से पृथ्वी तक। बंजर भूमि से लेकर पुनर्योजी शहरों तक। मानव सभ्यता का भविष्य हैशटेग इनदमेकिंग इंस्टाग्राम के सिनेमा रील फिल्म (एक 1 मिनट का) मेरे द्वारा निर्देशित टेरा है।" वूट इंस्टाग्राम और वूट पर जल्द ही आ रहा है।

पोस्टर में एक अंतरिक्ष यात्री को मंगल की लाल परत की तरह चलने पर दिखाया गया है, जिसकी पीठ सूर्य की ओर है। इसके तुरंत बाद, आनंद के लिए प्रशंसकों और दर्शकों ने उत्साह व्यक्त करना शुरू कर दिया। फिल्म रीलों की अवधारणा को घुमाती है और कम से कम समय-सीमा में एक सम्मोहक कहानी बताने का लक्ष्य रखती है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news