अंतरराष्ट्रीय

इंडोनेशिया के माउंट सेमेरु विस्फोट से मरने वालों की संख्या 45 तक पहुंची
11-Dec-2021 11:28 AM
इंडोनेशिया के माउंट सेमेरु विस्फोट से मरने वालों की संख्या 45 तक पहुंची

जकार्ता, 11 दिसम्बर| इंडोनेशिया के सेमेरू ज्वालामुखी के विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है। बचाव दल ने पूर्वी जावा प्रांत के लुमाजांग जिले के कम्पुंग रेंटेंग हैमलेट में दो और लोगों के शव बरामद किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया को बताया कि इस बीच, नौ लोग अभी भी लापता हैं, जबकि 19 लोग गंभीर रूप से घायल हैं और 19 अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

आपदा आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए टास्क फोर्स के आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में 6,573 विस्थापित व्यक्ति, 2,970 प्रभावित घर और 33 क्षतिग्रस्त सार्वजनिक सुविधाएं हैं, जिसमें लुमाजांग और जिलों को जोड़ने वाला एक पुल भी शामिल है।

अधिकारी ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में लुमाजंग जिले के प्रोनोजिवो और कैंडिपुरो इलाके शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि आपदा के स्थानों पर तीन खोज और बचाव दल तैनात किए गए थे, जिनमें कुरा कोबोकन और कम्पुंग रेंटेंग के सबसे कठिन इलाके शामिल हैं।

सेमेरू, जो इंडोनेशिया के 127 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है, वर्तमान में अपने दूसरे स्तर की स्थिति में है।

4 दिसंबर को 3,676 मीटर ऊंचा ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news