अंतरराष्ट्रीय

ब्राजील के बाहिया राज्य में भारी बारिश से 7 की मौत, हजारों लोग विस्थापित
13-Dec-2021 11:12 AM
ब्राजील के बाहिया राज्य में भारी बारिश से 7 की मौत, हजारों लोग विस्थापित

रियो डी जनेरियो, 13 दिसम्बर| ब्राजील के पूर्वोत्तर राज्य बाहिया में भारी बारिश के कारण कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग विस्थापित हो गए। ये सूचना क्षेत्रीय नागरिक सुरक्षा ने दी है। पिछले सप्ताह बाहिया के दक्षिणी क्षेत्र में एक उष्णकटिबंधीय चक्रवात के कारण हुई बारिश शनिवार को तेज हो गई, जिससे क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बाढ़ आने से तबाही हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक सुरक्षा के अनुसार, बारिश से लगभग 30 नगरपालिकाएं प्रभावित हुई, जिनमें से अब तक 7 लोग मारे गए जबकि 175 घायल हुए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

आंधी-तूफान ने कई कस्बों और ग्रामीण इलाकों को प्रभावित किया, जिससे राहत टीमों का उन तक पहुंचना मुश्किल हो गया। रविवार को 200 से ज्यादा सैन्य अग्निशामकों ने दो हेलीकॉप्टरों के समर्थन से प्रभावित समुदायों के लोगों को बचाया।

ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और बाहिया के गवर्नर रुई फलकाओ ने रविवार को प्रभावित जगहों का दौरा किया और पुनर्निर्माण सहायता देने का वादा किया। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news