अंतरराष्ट्रीय

कैंसर से जंग लड़ रहे 77 साल के शख्स ने सिखाया जिंदगी जीने का जज्बा, आइस स्केटिंग कर सबको चौंकाया
13-Dec-2021 12:09 PM
कैंसर से जंग लड़ रहे 77 साल के शख्स ने सिखाया जिंदगी जीने का जज्बा, आइस स्केटिंग कर सबको चौंकाया

आपको राजेश खन्ना का एक डायलॉग तो याद ही होगा, ‘…जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं!’ हर इंसान की जिंदगी में एक ऐसा पल आता है जब वो जीवन से ऊबने लगता है. उसे आगे का कोई रास्ता नहीं नजर आता. ऐसे में वो डिप्रेशन का शिकार हो जाता है. कई बार जो लोग गंभीर बीमारियों से जूझते हैं उनके साथ ऐसा अधिक होता है. मगर जिस इंसान के अंदर जिंदगी जीने का जज्बा होता है वो बीमारियों को भी चुनौती देने की हिम्मत रखता है. हाल ही में एक शख्स ने ऐसी ही सीख लोगों को दी. कैंसर से जंग लड़ रहे बुजुर्ग शख्स ने मरने से पहले आइस स्केटिंग सीखने का अपना शौक पूरा किया और गजब की स्केटिंग कर सबको हैरान कर दिया.

ओन ट्रेल नाम की कंपनी की सीईओ रेबेका बैस्टिन ने हाल ही में ट्विटर पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसे देखकर सब हैरान रह गए और साथ ही काफी भावुक भी हो गए. रेबेका ने अपने पिता का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “मेरे पिता 77 साल के हैं और उन्हें स्टेज-4 का प्रोस्टेट कैंसर है. उन्होंने कैंसर के दौरान ही कुछ साल पहले आइस स्केटिंग सीखी और अब अपनी टीचर के साथ उन्होंने आइस स्केटिंग करते हुए गजब की डांस परफॉर्मेंस दी है. ये वीडियो उन लोगों के लिए है जो सोचते हैं कि कुछ भी नया शुरू करने के लिए अब देर हो चुकी है.”

बुजुर्ग शख्स ने दिखाया गजब का हुनर
वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति गजब की आइस स्केटिंग कर रहे हैं. वो अपनी डांस पार्टनर के साथ बर्फ पर स्केटिंग करने के साथ कई डांस स्टेप करते भी दिखाई दे रहे हैं. बड़ी बात ये है कि कैंसर और इतनी उम्र होने के बावजूद वो किसी महारथी कि तरह स्केटिंग कर रहे हैं और शानदार डांस भी करते दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इस वीडियो को कुछ ही दिन में 26 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और डेढ़ लाख के करीब लोगों ने इसे लाइक किया है वहीं 15 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को रीट्वीट कर चुके हैं.

वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर शख्स की तारीफ की
वीडियो पर रेबेका ने कमेंट किया कि उन्होंने अपने पिता को ये बात बताई कि वो वायरल हो चुके हैं. इस बात पर पिता काफी खुश हुए और कहा कि वो हमेशा से ही फेमस एथलीट बनना चाहते थे. कई बुजुर्गों ने रेबेका के पिता की तारीफ की और उनके हुनर की भी सराहना की जबकि युवा उनसे इंस्पिरेशन लेने की बात लिख रहे हैं.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news