अंतरराष्ट्रीय

ब्रिटेन में फिर कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में आए 78 हजार केस, सरकार बोली- आने वाले कुछ दिन मुश्किल
16-Dec-2021 9:14 AM
ब्रिटेन में फिर कोरोना ब्लास्ट, एक दिन में आए 78 हजार केस, सरकार बोली- आने वाले कुछ दिन मुश्किल

लंदन. ब्रिटेन में अब तक के सबसे अधिक दैनिक कोरोना वायरस के केस रिकॉर्ड किए गए हैं. न्‍यूज एजेंसी एएफपी ने बुधवार को बताया कि यूनाइटेड किंगडम (यूके) ने महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक के सबसे अधिक 78,610 दैनिक कोरोना वायरस केस दर्ज किए हैं. ब्रिटिश स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में मामलों की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी ने कहा कि यूरोप, क्रिसमस और न्‍यू ईयर की तैयारियां कर रहा है, लेकिन ऐसा लगता है कि संक्रमण में इस तेज गति से हो रही वृद्धि आखिर में लोगों को निराश कर देगी. जनवरी 2022 में संक्रमण और इसके केस सर्वाधिक हो सकते हैं. यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने कहा कि यूरोपीय संघ ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए तैयार है. यहां करीब 66 प्रतिशत आबादी पूरी तरह से टीकाकरण करा चुकी है. लेकिन तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों ने चिंता बढ़ा दी है.

उन्‍होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि साल के अंत में होने वाले कार्यक्रमों और समारोहों में बाधा आएगी. यह भी आशंका है कि इस बार फिर क्रिसमस पर महामारी के कारण हमें घरों के अंदर रहना पड़े.
यूरोपीय संघ के देशों में टीकाकरण की दर में काफी अंतर है. पुर्तगाल और स्‍पेन में यह दर अधिक है तो कुछ जगह यह दर बेहद कम है. यूरोपियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के अनुसार, बुल्गारिया में सिर्फ 26.6% लोगों ने पूरी तरह से टीकाकरण किया है.

सरकार ने अलर्ट का लेवल भी बढ़ाया.
यूके सरकार ने देश के कोरोना वायरस अलर्ट लेवल को तीन से चार तक बढ़ा दिया है. COVID-19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट में यहां बेतहाशा वृद्धि हुई है. यहां 1,239 नए मामले सामने आए हैं. इसके ​साथ ही यूके कुल 3,137 केस हो गए. यूके स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) की सलाह पर यूनाइटेड किंगडम के सभी हिस्सों – इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) ने अलर्ट लेवल बढ़ा दिया है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news