अंतरराष्ट्रीय

मलेशिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 41 हुई
25-Dec-2021 2:19 PM
मलेशिया में बाढ़ से मरने वालों की संख्या 41 हुई

कुआलालंपुर, 25 दिसम्बर | मलेशिया में भीषण बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है। ये जानकारी अधिकारियों ने दी। पुलिस महानिरीक्षक एक्रिल सानी अब्दुल्ला सानी ने एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि मृतकों के अलावा, कम से कम 8 अन्य लोगों के लापता होने की सूचना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रिपोर्ट किए गए 41 मामलों में से, सेलांगोर में 25 मौतें, पहांग में 15 मौतें और केलंतन में एक मौत हुई, पीड़ितों में 26 पुरुष, 13 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं।

मलेशियाई समाज कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार, 6 राज्यों और संघीय क्षेत्र कुआलालंपुर में बाढ़ के कारण विस्थापित लोगों की संख्या घटकर 46,524 रह गई है।

सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य पहांग प्रायद्वीप मलेशिया के पूर्वी तट के साथ बना हुआ है, जिसमें 26,000 से ज्यादा लोगों को बाढ़ राहत केंद्रों में पहुंचाया गया है। इसके बाद सेलांगोर राज्य में 18,000 से ज्यादा लोगों को निकाला गया है।

देश के मौसम विभाग ने शनिवार को बारिश और तूफान के साथ प्रायद्वीप मलेशिया के दक्षिणी हिस्से और उत्तरी बोर्नियो राज्यों सबा और सरवाक में और बारिश होने की चेतावनी दी है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news