अंतरराष्ट्रीय

बुर्किना फासो हमले में 41 की मौत
27-Dec-2021 8:25 AM
बुर्किना फासो हमले में 41 की मौत

औगाडौगौ, 27 दिसंबर| बुर्किना फासो के उत्तरी लोरम प्रांत में होमलैंड डिफेंस वालंटियर्स (वीडीपी) के नागरिक लड़ाकों के एक स्तंभ के खिलाफ सशस्त्र आतंकवादी समूहों द्वारा किए गए लमले में कम से कम इकतालीस लोग मारे गए। माईगा ने एक बयान में यह घोषणा की। घटना गुरुवार को हुई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उसी स्रोत के अनुसार, पीड़ितों की पहचान अभी भी राष्ट्रीय जेंडरमेरी द्वारा की जा रही है।

सरकार ने इस बर्बरता की कड़ी निंदा की है। राष्ट्रपति ने रविवार और सोमवार को अड़तालीस घंटे के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

बुर्किना फासो में सुरक्षा 2015 के बाद से खराब हो गई है, जिसमें आतंकवादी हमलों में 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और पश्चिम अफ्रीकी देश में दस लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news