अंतरराष्ट्रीय

फंड की कमी से यमन में मानवीय अभियान बाधित : यूएन
07-Jan-2022 10:59 AM
फंड की कमी से यमन में मानवीय अभियान बाधित : यूएन

संयुक्त राष्ट्र, 7 जनवरी| यमन में संयुक्त राष्ट्र का मानवीय अभियान फंड की कमी से बाधित हो गया है। ये चेतावनी मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय (ओसीएचए) ने गुरुवार को दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ओसीएचए के हवाले से कहा कि यमन के लिए 2021 की मानवीय प्रतिक्रिया योजना को 1.6 अरब डॉलर के अंतर को छोड़कर, अपनी वित्त पोषण जरूरतों का 58 प्रतिशत प्राप्त हुआ है। इस वजह से सहायता एजेंसियों को महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को कम करने और बंद करने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

देशभर में 80 लाख लोगों के लिए आपातकालीन खाद्य सहायता कम की जा रही है। प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, पानी, सुरक्षा और अन्य कार्यक्रम भी लगभग बंद हो रहे हैं।

संयुक्त राष्ट्र लोगों से यमन में मानवीय प्रतिक्रिया के लिए जितना संभव हो सके, उतना वित्त पोषण बनाए रखने और बढ़ाने का आग्रह करता है, जो तकरीबन 1.6 करोड़ लोगों के लिए एक जीवन दान के बराबर है।

ओसीएचए ने कहा कि 2022 में, संयुक्त राष्ट्र यमन में एक मजबूत अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम करेगा, क्योंकि आर्थिक पतन मानवीय जरूरतों के लिए परेशानी का मुख्य सबब बनने वाला है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news