अंतरराष्ट्रीय

इटली के दैनिक कोविड के मामले पहली बार 2 लाख के पार
07-Jan-2022 11:00 AM
इटली के दैनिक कोविड के मामले पहली बार 2 लाख के पार

रोम, 7 जनवरी| इटली में पहली बार कोरोना के दैनिक मामले 2 लाख के आंकड़े को पार गए। ओमिक्रॉन वेरिएंट को इसका कारण माना जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में, देश में 219,441 मामले दर्ज किए गए, जिससे शुक्रवार की सुबह तक कुल संक्रमण की संख्या बढ़कर 6,975,465 हो गई।

देश में 30 दिसंबर, 2021 तक एक दिन में कभी भी 100,000 से अधिक नए मामले दर्ज नहीं किए गए थे। लेकिन तब से स्थिति लगभग हर दिन बदतर होती गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इसी 24 घंटे की अवधि में 198 कोरोनोवायरस मौतों की घोषणा की। मरने वालों की संख्या अब 138,474 हो गई है।

इटली में गहन देखभाल इकाइयों में रोगियों की संख्या में भी वृद्धि जारी है, जो गुरुवार को 1,467 तक पहुंच गई।

लेकिन फिर भी, इंटेंसिव-केयर-यूनिट के रोगियों की संख्या 2020 से अब तक के उच्चतम स्तर से नीचे रही। हेल्थकेयर अधिकारियों ने इसके लिए वायरस से संक्रमित लोगों के लिए कम गंभीर परिणामों और उपचार के बेहतर तरीकों को जिम्मेदार ठहराया।

इटली ने बुधवार को नए नियम जारी किए जिसमें 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी निवासियों को टीका लगवाना अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी ने संवाददाताओं को भेजे एक बयान में कहा कि हम अपवाहों पर ब्रेक लगाना चाहते हैं, और सभी का टीकाकरण करना चाहते है। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news