अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन को लेकर अमेरिका से रूस ने कहा- उसका हमला करने का इरादा नहीं
11-Jan-2022 9:50 AM
यूक्रेन को लेकर अमेरिका से रूस ने कहा- उसका हमला करने का इरादा नहीं

रूस ने अमेरिका से कहा है कि उसका यूक्रेन पर हमला करने का कोई इरादा नहीं है. दोनों देशों के अधिकारियों ने जिनेवा में मुलाक़ात की है.

सोमवार को सात घंटे तक चली बैठक के बाद दोनों पक्ष तनाव कम करने पर सहमत हुए हैं. हालांकि बातचीत के दौरान कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है.

यूक्रेन से लगती रूस की सीमा पर तक़रीबन एक लाख रूसी जवान तैनात हैं और माना जा रहा है कि वो यूक्रेन पर हमला कर सकते हैं. वहीं पश्चिम ने रूस को चेतावनी दी हुई है.

अमेरिका ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला करता है तो उस पर प्रतिबंध लगेंगे.

वहीं रूस ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि पश्चिम से उसके मुक़ाबले के ख़तरे को कम करके न आंका जाए.

रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रेयाबकोफ़ ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “हमने अपने सहयोगियों को बताया कि हमारा यूक्रेन पर हमले का कोई इरादा नहीं है और न ही कोई योजना है.”

उन्होंने बताया कि रूसियों ने अपने अमेरिकी समकक्षियों को बताया कि ‘सैनिकों के युद्ध प्रशिक्षण के सभी उपाय और बल हमारे क्षेत्र में ही हैं’ और इस संदर्भ में ‘कोई भी ख़तरा बढ़ाने का कोई कारण नहीं है.’

अमेरिका की उप-विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने बताया है कि बातचीत ‘स्पष्ट’ थी और दोनों पक्षों की सुरक्षा चिंताओं को बेहतर तरीक़े से समझने के लिए थी. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news