अंतरराष्ट्रीय

अमीरी का नाटक कर महिलाओं को ऑनलाइन डेटिंग के जरिए फंसाता था शख्स, कई औरतों से हड़पे लाखों रुपये!
04-Feb-2022 5:51 PM
अमीरी का नाटक कर महिलाओं को ऑनलाइन डेटिंग के जरिए फंसाता था शख्स, कई औरतों से हड़पे लाखों रुपये!

इन दिनों ऑनलाइन डेटिंग का कल्चर तेजी से बढ़ता जा रहा है. पुरुष हों या महिलाओं, अंजान लोगों से ऑनलाइन डेटिंग साइट्स के जरिए जुड़ते हैं, कुछ दिन बातें करते हैं और जब उन्हें लगता है कि उनकी अंडरस्टैंडिंग अच्छी है तो मिलना शुरू कर देते हैं. कई बार तो वो एक दूसरे से ऑनलाइन ही प्यार करने लगते हैं. फिर ये भी जानने की कोशिश नहीं करते कि सामने वाले शख्स का बैकग्राउंड क्या है. इसी बात का फायदा एक ठग ने उठाया और कई महिलाओं से लाखों रुपये एंठ लिए.

हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर टिंडर स्विंडलर नाम की एक नॉन फिक्शन मूवी रिलीज हुई है जिसे लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. दरअसल, ये मूवी इजरायल के एक असली शख्स पर बनी है जिसका नाम है साइमन लीव. 31 साल का साइमन ने लंबे वक्त तक खुद को करोड़पति बताकर कई महिलाओं को ठगने का काम किया मगर फिर उसकी चोरी पकड़ी गई और वो जेल चला गया. अब जब वो छूट चुका है, तभी वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है.

इस तरह ऑनलाइन डेटिंग एप पर करता था नाटक
अब सवाल ये उठता है कि शख्स ठगने के काम को अंजाम कैसे देता था. आपको बता दें कि साइमन टिंडर पर ऐसी महिलाओं को फंसाता था जो काफी अकेली होती थीं और आसानी से पैसों के लिए आकर्षित हो जाती थीं. वो अपनी फोटोज और बातों के जरिए महिलाओं को ये बताता था कि वो एक हीरा व्यापारी है और देश-दुनिया की सैर करता है. फोटोज में उसकी अमीरी साफ झलती थी. कीमती कारें, प्राइवेट प्लेन, याच पर एंजॉय करना. ये सब देखकर महिलाएं आकर्षित हो जाती थीं.

महिलाओं के पैसों से ही खरीदता था कीमती चीजें
महिलाओं को नहीं पता था कि ये सब कुछ सिर्फ छलावा है. जब महिलाएं उसके जाल में फंस जाती थीं तब वो उनसे कहता था कि उसके पीछे गुंडे या अंतरराष्ट्रीय गैंग पड़ा है. कई बार वो कहता था कि उसके बैंक अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं और अगर उसने गुंडों को तुरंत पैसे नहीं दिए तो वे उसकी जान ले लेंगे. इसके बाद औरतें कई बार अपनी जमा-पूंजी उसे भेज देती थीं या फिर पैसे ना होने पर लोन तक ले लेती थीं. इस तरह उनसे पैसे एंठ कर वो फरार हो जाता था. शख्स को इजरायल में कैद भी हुई मगर अब वो छूट चुका है और इजरायल में ही रह रहा है. महिलाओं से ठगे हुए पैसों से ही वो कीमती चीजें खरीदता था और फिर से उन्हें फंसाने में लग जाता था.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news