अंतरराष्ट्रीय

एफए' ने यूक्रेन हमले की निंदा करते हुए कहा, भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मैच रूस के साथ नहीं खेलेंगे
28-Feb-2022 1:47 PM
एफए' ने यूक्रेन हमले की निंदा करते हुए कहा, भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मैच रूस के साथ नहीं खेलेंगे

लंदन, 28 फरवरी | इंग्लिश फुटबॉल एसोसिएशन (एफए) ने यूक्रेन के लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हुए वादा किया है कि वे भविष्य में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच रूस के साथ नहीं खेलेंगे। एफए द्वारा सोमवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया है कि, "यूक्रेन के साथ एकजुटता और रूसी नेतृत्व द्वारा किए जा रहे अत्याचारों की निंदा करने के लिए, एफए पुष्टि करता है कि हम रूस के खिलाफ भविष्य में किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेलेंगे।"

 

एफए ने कहा कि न केवल सीनियर टीम, बल्कि यह नियम पैरा-फुटबॉल टीमों पर भी लागू होगा।

गोल डॉट कॉम ने बताया, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) ने रविवार को पुष्टि की थी कि "उन मैचों में रूस के झंडे या गान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा जहां रूस के फुटबॉल संघ की टीमें भाग लेंगी।"

बयान में यह भी बताया गया कि, "फीफा यूक्रेन पर आक्रमण में रूस द्वारा बल के प्रयोग की अपनी निंदा दोहराना चाहता है। हिंसा कभी समाधान नहीं होती है और फीफा यूक्रेन में जो कुछ हो रहा है उससे प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी गहरी एकजुटता व्यक्त करता है।"

फीफा ने कहा कि खेल के लिए शासी निकाय अन्य शासी निकायों के साथ अपनी चल रही बातचीत जारी रखेगा।

पोलिश और स्वीडिश राष्ट्रीय फुटबॉल टीमों ने कहा है कि वे यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का विरोध करने के लिए मार्च में महत्वपूर्ण 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफिकेशन प्लेऑफ मैचों में रूस से नहीं खेलेंगे। (आईएएनएस)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news