अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन में मारा गया अमेरिकी पत्रकार ‘टाइम’ के लिये कर रहा था काम
14-Mar-2022 7:19 PM
यूक्रेन में मारा गया अमेरिकी पत्रकार ‘टाइम’ के लिये कर रहा था काम

न्यूयॉर्क, 14 मार्च (भाषा)। यूक्रेन में मारे गए पुरस्कार विजेता अमेरिकी फिल्म निर्माता और पत्रकार ब्रेंट रेनॉड ‘टाइम स्टूडियो’ के लिए काम कर रहे थे और मृत्यु के समय वैश्विक शरणार्थी संकट पर केंद्रित एक परियोजना से जुड़े थे। कंपनी ने यह घोषणा की है।

रेनॉड (50) ने टाइम्स, एचबीओ, एनबीसी, वाइस मीडिया और अन्य कंपनियों के लिए फिल्म और टेलीविजन परियोजनाओं पर अक्सर अपने भाई क्रेग रेनॉड के साथ मिलकर काम किया। उन्होंने अफगानिस्तान, हैती, इराक, मैक्सिको और यूक्रेन के संघर्ष वाले इलाकों और जोखिम भरे क्षेत्रों में काम किया।

टाइम पत्रिका ने एक बयान में कहा, “हम ब्रेंट रेनॉड के निधन से बेहद दुखी हैं। एक पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता और पत्रकार के रूप में, ब्रेंट ने अपने भाई क्रेग रेनॉड के साथ अक्सर दुनिया भर की सबसे कठिन कहानियों पर काम किया। हाल के हफ्तों में, ब्रेंट वैश्विक शरणार्थी संकट पर केंद्रित टाइम स्टूडियो परियोजना पर काम करने के लिये उस क्षेत्र में थे। हमारी संवेदनाएं ब्रेंट के सभी प्रियजनों के साथ है।”

बयान में इस आवश्यकता को रेखांकित किया गया है कि पत्रकार यूक्रेन में चल रहे रूसी आक्रमण और मानवीय संकट की रिपोर्टिंग सुरक्षित तरीके से करें। दुनिया भर की सबसे चुनौतीपूर्ण खबरों से निपटने वाले रेनॉड कीव क्षेत्र में मारे गए और उनके सहयोगी जुआन अर्रेडोंडो घायल हो गए।

कीव स्थित एक अस्पताल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें अर्रेडोंडो कहते सुने जा रहे हैं कि जिस कार में वे सफर कर रहे थे, वह इरपेन शहर में एक चौकी के पास गोलाबारी की चपेट में आ गई थी। हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि कार पर गोलाबारी कौन कर रहा था।

अमेरिकी विदेश विभाग ने रविवार को एक बयान में रेनॉड की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वह उनके परिवार को “हर संभव सहायता की पेशकश” कर रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news