अंतरराष्ट्रीय

अमेरिका ने मेक्सिको में अपने दूतावास से कर्मचारियों, परिवारों को जाने की अनुमति दी
17-Mar-2022 12:38 PM
अमेरिका ने मेक्सिको में अपने दूतावास से कर्मचारियों, परिवारों को जाने की अनुमति दी

मेक्सिको सिटी, 17 मार्च । अमेरिका ने मेक्सिको के सीमावर्ती शहर नुएवो लारेदो में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास से बुधवार को कुछ कर्मचारियों और उनके परिवारों को जाने की अनुमति दी।

यह कदम तब उठाया गया है जब एक मादक पदार्थ गिरोह से जुड़े बंदूकधारियों ने रविवार रात को नुएवो लारेदो में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की इमारत पर गोलियां चलायी।

विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘विदेश विभाग सुरक्षा परिस्थितियों के कारण नुएवो लारेदो में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के गैर-आपातकालीन सरकारी कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों को वहां से जाने की अनुमति देता है।’’

उसने कहा, ‘‘15 मार्च तक विदेश विभाग नुएवो लारेदो में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास से नियमित दूतावास संबंधी सेवाएं नहीं दे पाया है। नुएवो लारेदो से जाने की इच्छा रखने वाले अमेरिकी नागरिक स्थानीय समाचारों और घोषणाओं पर नजर रखें और दिन के समय सुरक्षित माहौल होने पर ही वहां से निकलें।’’

विभाग ने अपराध और सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अमेरिकी नागरिकों को तामाउलिपास राज्य न जाने की भी सलाह दी है जहां नुएवो लारेदो स्थित है।

गौरतलब है कि मादक पदार्थ गिरोह के सरगना जुआन गेरार्दो त्रिविनो की गिरफ्तारी के जवाब में रविवार देर रात और सोमवार तड़के गोलीबारी की गयी। (एपी)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news