अंतरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क में होली के मौके पर भगवान कृष्ण पर कठपुतली शो का आयोजन होगा
17-Mar-2022 12:41 PM
न्यूयॉर्क में होली के मौके पर भगवान कृष्ण पर कठपुतली शो का आयोजन होगा

(योषिता सिंह)

न्यूयॉर्क (अमेरिका), 17 मार्च। न्यूयॉर्क स्थित एक सांस्कृतिक संगठन कठपुतली शो, कला गतिविधियों, भारतीय नृत्य कार्यशाला से लेकर भारत के रंगों के त्योहार और यहां समुदायों के बीच भारतीय संस्कृति के बारे में जागरूकता फैलाने समेत विशेष कार्यक्रमों के जरिए होली का त्योहार मनाने के लिए तैयार है।

दक्षिण एशिया की संस्कृति को बढ़ावा देने वाला संगठन ‘द कल्चरल ट्री’ न्यूयॉर्क सिटी के सांस्कृतिक केंद्र ‘द सीपोर्ट’ के साथ मिलकर 19 मार्च को होली के मौके पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।

‘द कल्चरल ट्री’ की संस्थापक और अध्यक्ष अनु सहगल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘सांस्कृतिक शिक्षक के तौर पर मैं बच्चों को विश्वसीय, लंबे और प्रेरणादायी अनुभव देने को लेकर हमेशा उत्साहित रहती हूं। हमारे होली के समारोह में हम जिंदगी को, सबसे मजेदार त्योहारों में से एक के रंगों से भरेंगे और समुदाय को एक साथ लाएंगे।’’

संगठन ने बताया कि कठपुतली शो ‘कलर्स ऑफ कृष्णाज लव’ में भगवान कृष्ण के बचपन की प्रिय कहानियां बतायी जाएंगी जिसमें राधा और सुदामा समेत उनके मित्रों और परिवारों के साथ खेल और हंसी-ठिठोली दिखायी जाएगी। (भाषा)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news