अंतरराष्ट्रीय

यूक्रेन से बातचीत के बाद लौटे रूसी अरबपति पर संदिग्ध ज़हर का असर
29-Mar-2022 11:34 AM
यूक्रेन से बातचीत के बाद लौटे रूसी अरबपति पर संदिग्ध ज़हर का असर

बेलारूस में यूक्रेन-रूस वार्ताओं में हिस्सा लेने के बाद लौटे रूसी अरबपति रोमान अब्रामोविच पर संदिग्ध ज़हर के असर के लक्षण दिखाई दिए हैं.

ये जानकारी उनके एक करीबी सूत्र ने दी.

उन्हें कथित तौर पर आंखों में दर्द और त्वचा के छिलने जैसी दिक्कत पेश आ रही है.

यूक्रेन के दो अन्य शांति वार्ताकारों में भी ऐसे ही लक्षण नज़र आने की ख़बर है.

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कथित ज़हर देने की कोशिश रूस के कट्टरपंथियों की ओर से की गई थी जो नहीं चाहते थे कि ये शांति वार्ता हो.

आरोपों के सामने आने के कुछ ही समय बाद, समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से लिखा कि ख़ुफ़िया एजेंसियों के अनुसार ये लक्षण किसी ज़हर के कारण नहीं बल्कि "पर्यावरणीय" कारणों से थे.

इसके बाद, यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के एक अधिकारी, आईहोर जोव्कवा ने बीबीसी को बताया कि उन्होंने अब्रामोविच से कोई बात नहीं की, लेकिन यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य "ठीक" हैं, वहीं एक अन्य अधिकारी ने कहा कि ये कहानी "झूठी" है. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news