अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान: फ़राह ख़ान- इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी की दोस्त कौन हैं और अब कहां हैं?
07-Apr-2022 8:41 AM
पाकिस्तान: फ़राह ख़ान- इमरान ख़ान की पत्नी बुशरा बीबी की दोस्त कौन हैं और अब कहां हैं?

इमेज स्रोत,@F.KHAN211

-तुरहब असग़र

फ़राह ख़ान, फ़राह गुर्जर और फ़रहत शहज़ादी. ये सभी नाम एक ही महिला के हैं जो पिछले कुछ दिनों में विपक्ष के नेताओं और पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ़ के नाराज़ नेताओं के आरोपों के बाद चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर भी उन पर टिप्पणियां की जा रही हैं.

फ़राह ख़ान का नाम सबसे पहले साल 2018 में बुशरा बीबी और इमरान ख़ान की शादी के बाद चर्चा में आया था. बाद में जब पीटीआई की सरकार बनीं तो वो चर्चाओं में रहीं.

फ़राह ज्यादातर बुशरा बीबी के साथ ही नज़र आती थीं और उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती थीं.

इमरान ख़ान की सरकार के दौरान ये सवाल उठता रहा कि आख़िर ये फ़राह ख़ान हैं कौन?

फ़राह ख़ान का नाम फुसफुसाते हुए तो लिया जाता रहा था लेकिन दो दिन पहले पीटीआई के नाराज़ सदस्य और पूर्व प्रांतीय मंत्री अलीम ख़ान ने खुलकर फ़राह ख़ान का नाम लिया और कहा कि प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को उनके बारे में सबकुछ पता था.

अलीम ख़ान ने फ़राह ख़ान पर सरकारी तबादलों में हस्तक्षेप के अलावा कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

उनसे पहले पंजाब के पूर्व राज्यपाल चौधरी सरवर ने भी फ़राह ख़ान को लेकर ऐसे ही आरोप लगाए थे. विपक्षी नेता मरियम नवाज़ ने भी फ़राह ख़ान पर सरकारी मामलों में दख़ल देने के आरोप लगाए थे.

वहीं फ़राह ख़ान ने इस तरह के आरोपों पर कभी कोई टिप्पणी नहीं की. उन्होंने कभी इनका खंडन भी नहीं किया.

वहीं पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बज़दार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए ख़ारिज कर दिया है.

उस्मान बज़दार ने ट्विटर पर लिखा, "मैं फ़राह ख़ान के बारे में बेबुनियाद इल्ज़ामों को सिरे से खारिज करता हूं. अलीम ख़ान, चौधरी सरवर और अन्य विपक्ष के नेताओं के मनगढ़ंत इल्ज़ामों को सख़्ती से ख़ारिज करता हूं और बिना सबूत के इल्ज़ाम लगाने की आलोचना करता हूं. पंजाब में तबादले मेरिट और योग्यता के आधार पर किए जाते हैं."

हालांकि फ़राह ख़ान ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है लेकिन एक अप्रैल को एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा था, 'विपक्ष को मेरे ख़िलाफ़ कोई बात नहीं मिल रही है तो वो मेरी बीवी के ख़िलाफ़ बातें करते हैं और उनकी दोस्त फ़राह ख़ान के चरित्र हनन की मुहिम चला रहे हैं.'

विपक्ष और पीटीआई के नाराज़ नेताओं की तरफ़ से लगाए गए आरोपों को लेकर बीबीसी ने फ़राह ख़ान से संपर्क किया लेकिन उन्होंने हमारे सवालों का जवाब नहीं दिया.

बीबीसी से बात करते हुए फ़राह ख़ान के परिवार से जुड़े सूत्रों ने दावा किया है कि वो इस समय दुबई में हैं. जबकि उनके पति अहसान जमील गुर्जर कुछ दिन पहले ही अमेरिका रवाना हुए हैं.

अहसान जमील गुर्जर का नाम भी साल 2018 में तब सामने आया था जब पंजाब के शहर पाकपट्टन में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की पत्नी की बेटी के साथ पुलिस के कथित दुर्व्यवहार के बाद ज़िले के पुलिस कप्तान का तबादला कर दिया गया था.

उस वक़्त के चीफ़ जस्टिस साक़िब निसार ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया था. इस दौरान पुलिस जांच रिपोर्ट में ये बात सामने आई थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री के क़रीबी दोस्त समझे जाने वाले अहसान जमाल गुर्जर ने डीपीओ पाकपट्टन रिज़वान गोंदल को चीफ़ मिनिस्टर के घर पर बुलाकर बुशरा बीबी के पूर्व पति खावर मानेका के डेरे पर जाकर माफ़ी मांगने के लिए कहा था.

फ़राह ख़ान के पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि अहसान जमील गुर्जर अक्सर अमेरिका आते जाते रहते हैं क्योंकि उनका लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था. इसके बाद से वो चैक अप के लिए अमेरिका आते-जाते रहते हैं.

फ़राह के बारे में बताते हुए उनकी ससुराल से जुड़े एक रिश्तेदार ने बताया कि 1990 के दशक में उनकी शादी अहसान जमील गुर्जर से हुई थी. वो पहले से ही शादीशुदा थे.

अहसान जमील गुर्जर मुस्लिम लीग नवाज़ से चुनाव लड़ने वाले संसद सदस्य चौधरी इक़बाल गुर्जर के बेटे हैं.

पारिवारिक सूत्र के मुताबिक अहसान जमील ने फ़राह ख़ान को लाहौर डीएचए में घर लेकर दिया है और इसी घर में इमरान ख़ान और बुशरा बीबी का निकाह भी हुआ था.

शादी की जो तस्वीर पीटीआई ने जारी की थी उसमें जहांगीर तरीन समूह के नेता औन चौधरी, ज़ुल्फ़ी बुख़ारी के अलावा फ़राह ख़ान को भी देखा जा सकता है जो बुशरा बीबी से उनकी निकटता को ज़ाहिर करता है.

नौकरी के दौरान अहसान गुर्जर से मुलाक़ात
फ़राह ख़ान के एक क़रीबी सूत्र के मुताबिक शेख़ुपुरा के पास एक गांव की रहने वाली फ़राह ख़ान लाहौर में अलग-अलग जगहों पर नौकरी करती थीं और इसी दौरान उनकी मुलाक़ात अहसान जमील गुर्जर से हुई. बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी.

"फ़िर हमें पता चला कि फ़राह ख़ान ने अहसान गुर्जर से शादी कर ली है."

नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर परिवार के एक और सूत्र ने बताया कि बुशरा बीबी और फ़राह ख़ान की जान पहचान एक दूसरे से 'पीर फ़क़ीरी' से संबंध रखने की वजह से हुई और दोनों को लाहौर को सोशल सर्किल में भी एक साथ देखा जाता रहा है.

इस मामले पर बुशरा बीबी के बेटे का बयान भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है जिसमें उन्होंने कहा है, "हमारे परिवार का फ़राह ख़ान से कोई लेना देना नहीं है."

फ़राह ख़ान का कथित प्रभाव
फ़राह ख़ान को अक्सर बुशरा बीबी के साथ देखा जाता है लेकिन माना ये जाता है कि उनकी सत्ता के हर गलियारे तक पहुंच थी. इस पहलू को फ़राह ख़ान के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखा जा सकता है जहां वो अकसर बनी गाला (इस्लामाबाद का हाई प्रोफ़ाइल इलाक़ा) की तस्वीरें अपलोड किया करती थीं.

उनके एक क़रीबी सूत्र का कहना था, "आज भी आप जाकर देख लीजिए, उनके घर के बाहर पुलिस की गाड़ी खड़ी है."

उन्होंने बीबीसी को बताया कि फ़राह ख़ान का संबंध एक शेख़ ज़मींदार परिवार से है. इसलिए ये कहना ग़लत होगा कि उनका संबंध किसी अर्ध-मध्यम वर्गीय परिवार से है और वो कुछ ही महीनों में अमीर हो गईं.

सोशल मीडिया पर इसी तरह के दावे भी किए जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि उनके गांव की हालत अच्छी है जहां साफ़ सड़के हैं, बिजली के नए खंभे और ट्रांसफार्मर लगे हैं. अस्पताल है और बाकी सभी सुविधाएं भी हैं. फ़राह ख़ान के गांव के लोग भी उनकी तारीफ़ करते हैं और बताते हैं कि गांव में तरक्की के सभी काम बीते एक साल में फ़राह ख़ान की कोशिशों से हुए हैं.

सूत्र बताते हैं, "हमने देखा है कि आसपास के गांवों और वहां की सड़कों के बुरे हालात हैं."

नाम न ज़ाहिर करते हुए बीबीसी से बात करते हुए पंजाब सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दावा किया कि उन्होंने वैसे तो फ़राह ख़ान को कभी भी पंजाब के मुख्यमंत्री दफ़्तर में नहीं देखा लेकिन जब भी बुशरा बीबी को किसी दौरे पर जाना होता था तो उन्हें इस बारे में निर्देश फ़राह ख़ान से ही मिलते थे.

फ़राह ख़ान को लेकर पत्रकार से भिड़े मंत्री
इमरान ख़ान सरकार में मंत्री रहे फ़वाद चौधरी और पत्रकारों के बीच एक प्रेस वार्ता के दौरान फ़राह ख़ान को लेकर झड़प भी हो गई. पत्रकार ने फ़राह ख़ान को लेकर सवाल किया तो फ़वाद चौधरी ने उसे 'किराए का टट्टू' कह दिया जिसके बाद पत्रकार 'शर्म करो' के नारे लगाने लगे.

पाकिस्तान: इमरान ख़ान अपनी सियासी ज़िंदगी बचाने के लिए लड़ रहे हैं
फवाद चौधरी
पत्रकार के बाचव में आए दूसरे पत्रकारों ने कहा, "फ़वाद चौधरी जी आपको शर्म आनी चाहिए आप एक पत्रकार के बारे में इस तरह की बातें कर रहे हैं."

मौके पर मौजूद रहे बीबीसी संवाददाता शहज़ाद मलिक के मुताबिक प्रेस वार्ता में काफ़ी देर तक हंगामा चलता रहा. (bbc.com)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news